भारतीय वायुसेना अड्डों और एस-400 मिसाइल को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा सरासर झूठा: मिसरी
सिम्मी मनीषा
- 10 May 2025, 02:31 PM
- Updated: 02:31 PM
(तस्वीरों के साथ जारी)
नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सेना की ‘‘उकसाने वाली’’ एवं ‘‘तनाव बढ़ाने वाली’’ कार्रवाइयों का नपा-तुला जवाब दिया है तथा पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर एवं पंजाब में निर्दोष लोगों एवं असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का अपना घृणित और अनियंत्रित अभियान जारी रखे हुए है।
दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने के बीच मिसरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में विभिन्न स्थानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट करने के पाकिस्तान के दावे ‘‘सरासर झूठे’’ हैं।
भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने पिछले 12 घंटों में मिसाइलों का इस्तेमाल कर एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है, जिससे तनाव और बढ़ गया है।
विदेश सचिव ने कहा कि सिरसा और सूरत वायुसेना अड्डों को नष्ट करने के पाकिस्तान के दावे ‘‘पूरी तरह झूठे’’ हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह दावा किया जा रहा है कि आदमपुर स्थित एस-400 बेस को नष्ट कर दिया गया है, यह भी सरासर झूठ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत की विद्युत प्रणालियों, साइबर प्रणालियों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे आदि के बड़े हिस्से पर हमला होने और उन्हें नष्ट किए जाने के दावे पूरी तरह झूठे हैं।’’
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ‘‘स्पष्ट उद्देश्यों’’ को पूरा करने के लिए यह झूठ फैला रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नागरिकों एवं असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का अपना घृणित और अनियंत्रित अभियान जारी रखे हुए है।’’
मिसरी ने कहा, ‘‘भारत में समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।’’
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान का विशेष ध्यान जम्मू-कश्मीर एवं पंजाब में असैन्य बुनियादी ढांचे और आबादी को निशाना बनाने पर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने आज सुबह राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। इसी के साथ वहां हताहत हुए नागरिकों की संख्या और बढ़ गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिरोजपुर और जालंधर समेत अन्य स्थानों पर भी रात भर संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने और नागरिकों के घायल होने की घटनाएं देखी हैं।’’
मिसरी ने भारत द्वारा अमृतसर साहिब पर मिसाइल दागे जाने के पाकिस्तान के ‘‘बेतुके दावों’’ को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत को विभाजित करने के ये ‘‘घटिया प्रयास’’ असफल रहेंगे।
विदेश सचिव ने पाकिस्तान के इस आरोप को भी ‘‘झूठा’’ बताया कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान पर हमला किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह भी बिल्कुल बेतुका दावा है कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान पर हमला किया है। यह पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है। और मैं केवल यह बताना चाहता हूं कि अफगान लोगों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि वह कौन सा देश है, जिसने पिछले डेढ़ साल में कई मौकों पर अफगानिस्तान में असैन्य आबादी और असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है।’’
विदेश सचिव ने पाकिस्तान द्वारा यह दिखाए जाने के प्रयासों की निंदा की कि भारतीय लोग विभिन्न मुद्दों पर अपनी सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने टेलीविजन पर दिखाई गई कुछ टिप्पणियों में भी देखा है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता को इस बात पर बहुत खुशी होती है जब भारतीय जनता विभिन्न मुद्दों पर भारत सरकार की आलोचना करती है।’’
विदेश सचिव ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिए यह आश्चर्य की बात हो सकती है कि किसी देश के नागरिक अपनी ही सरकार की आलोचना करें। यह एक खुले और कार्यशील लोकतंत्र की पहचान है। पाकिस्तान का इससे अनभिज्ञ होना हैरानी की बात नहीं है।’’
भाषा सिम्मी