सरकारी खरीद के आश्वासन के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार
राजेश राजेश अजय
- 13 Nov 2025, 08:36 PM
- Updated: 08:36 PM
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के द्वारा सोयाबीन की खरीद 15 नवंबर से करने के आश्वासन के बीच स्थानीय बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतें सुधार के साथ बंद हुईं। साबुत खाने और अच्छी गुणवत्ता के खाद्य तेल की मांग होने से मूंगफली तेल-तिलहन तथा मूंगफली से सस्ता बैठने के बीच मांग बढ़ने से बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया। ऊंचे दाम के कारण लिवाली प्रभावित रहने से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट देखी गई। जाड़े में कमजोर मांग के बीच कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन के दाम स्थिर बने रहे।
शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है। दोपहर 3.30 बजे मलेशिया एक्सचेंज लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि जिन किसानों ने 30 अक्टूबर तक सोयाबीन की बिक्री के लिए अपना पंजीकरण कराया है, उनकी सोयाबीन फसल की सरकारी खरीद 15 नवंबर से शुरू की जायेगी। वैसे भी सोयाबीन के काफी कमजोर हाजिर दाम की वजह से किसान नीचे दाम पर अपनी फसल बेचने से बच रहे हैं और इस वजह से आवक कम ला रहे हैं। इस वजह से आज सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में सुधार आया।
उन्होंने कहा कि मूंगफली के साबुत खाने वालों की मांग जाड़े में होती है। मूंगफली के अच्छे गुणवत्ता वाले तेल की भी अच्छी मांग है जिन कारणों से मूंगफली तेल-तिलहन में भी सुधार है। मूंगफली से बिनौला तेल का दाम 20-22 रुपये किलो सस्ता होने के कारण बिनौला तेल की मांग भी बढ़ी है जिससे बिनौला में भी सुधार है।
सूत्रों ने कहा कि स्टॉकिस्ट की सट्टेबाजी के कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम ऊंचे बोले जा रहे थे। ऊंचे दाम पर सरसों की लिवाली प्रभावित हो रही है। जिस वजह से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट रही।
उन्होंने कहा कि जाड़े की ठंड में जम जाने की पकृति के कारण पाम-पामोलीन तेल की मांग कम हो जाती है। मांग प्रभावित रहने के बीच पाम-पामोलीन तेल के दाम स्थिर रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,200-7,250 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,275-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,400-2,700 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,485-2,585 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,485-2,620 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,775-4,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,475-4,575 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश