घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी: झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
शुभम सुरेश
- 10 Nov 2025, 09:05 PM
- Updated: 09:05 PM
रांची, 10 नवंबर (भाषा) झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रवि कुमार ने बताया कि मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा।
सीईओ ने कहा, ‘‘मतदानकर्मियों को सोमवार को उनके केंद्रों पर भेज दिया गया है और वे शाम तक कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे।"
झामुमो विधायक रामदास सोरेन का 15 अगस्त को निधन हो गया था, जिसके कारण रिक्त हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा के सभी प्रबंध किये गये हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वेबकास्टिंग के जरिये उन पर नजर रखी जा रही है।’’
सीईओ ने सोमवार को मतदान के दौरान सभी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रांची में स्थापित वेबकास्टिंग केंद्र का भी निरीक्षण किया।
मंगलवार को होने वाले उपचुनाव में 1.31 लाख महिलाओं सहित 2.56 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भाजपा उम्मीदवारों के बीच होने की संभावना है।
सत्तारूढ़ झामुमो ने उपचुनाव के लिए रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा है।
उपचुनाव के लिए कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें तीन पूर्णतः महिलाओं के लिए, दो दिव्यांगजनों के लिए तथा एक का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा।
इस बीच निर्वाचन आयोग के एक बयान के अनुसार, सोमवार तक झारखंड में 3.31 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और उपहार सामग्री जब्त किए गए।
उपचुनावों की घोषणा के बाद 55.53 लाख रुपये नकद, 11.77 लाख रुपये मूल्य की शराब, 15.12 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 2.48 करोड़ रुपये मूल्य की मुफ्त बांटी जाने वालीन वस्तुएं जब्त की गई हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार तक राज्य के 10 जिलों में स्थित अंतरराज्यीय सीमा चौकियों से 3.45 करोड़ रुपये मूल्य की ऐसी ही वस्तुएं जब्त की गईं। ये जिले चुनावी राज्य बिहार की सीमा से लगते हैं।
बिहार चुनाव की घोषणा के बाद कुल 22.70 लाख रुपये नकद, 21 लाख रुपये मूल्य की 29,564 लीटर शराब, 1.44 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 1.56 करोड़ रुपये मूल्य की उपहार सामग्री जब्त की गईं।
भाषा
शुभम