‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान धन शोधन मामले में गिरफ्तार
सुरभि मनीषा
- 02 Sep 2024, 02:55 PM
- Updated: 02:55 PM
(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में जांच के तहत सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनसे संबद्ध कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
जांच एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में ओखला इलाके में स्थित अमानतुल्लाह खान के आवास पर तलाशी लेने के बाद धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया। ईडी ने सुबह करीब छह बजे तलाशी अभियान शुरू किया था।
सूत्रों ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान खान से कुछ सवाल पूछे गए लेकिन उन्होंने ‘‘गोलमोल’’ जवाब दिया इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद उन्हें उनके आवास से एक आधिकारिक वाहन में ईडी कार्यालय लाया गया। विधायक को सोमवार को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा जहां संघीय एजेंसी उनसे निरंतर पूछताछ के लिए अदालत से उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी।
इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जितना हमें दबाने की कोशिश करेगी, हम उतनी ही मुखरता से अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
ईडी की कार्रवाई के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा टीम को खान के आवास के बाहर और अंदर तैनात देखा गया। एक कथित वीडियो में खान को अपनी सास के बिस्तर के पास बैठा देखा गया जिनके बारे में उन्होंने बताया कि उनका हाल में ऑपरेशन हुआ था।
विधायक के खिलाफ धन शोधन का मामला दो प्राथमिकी से जुड़ा है। वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं के आरोप में खान के खिलाफ एक प्राथमिकी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दर्ज कराई थी जबकि दूसरी प्राथमिकी आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दर्ज कराई थी।
सूत्रों ने कहा कि खान (50) ने ईडी के कम से कम 10 समन को नजरअंदाज किया। आखिरी बार वह अप्रैल में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए थे। सूत्रों ने बताया कि वह लंबित विधि परीक्षा या अपनी सास के स्वास्थ्य की स्थिति जैसे किसी न किसी कारण का हवाला दे कर समन को टालते रहे।
एक अपुष्ट वीडियो में खान अपने घर के ताला लगे दरवाजे पर खड़े ईडी के अधिकारी से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह जानते हैं कि वे उन्हें गिरफ्तार करने आए हैं।
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘आप यहां मुझे गिरफ्तार करने आए हैं, एक हजार फीसदी सच बात है। मैंने अपनी सास के ऑपरेशन के कारण चार हफ्ते का समय मांगा था...। मेरे पास अभी खर्चे के लिए भी पैसे नहीं हैं।’’ इसी वीडियो में एक महिला को भी ईडी अधिकारी की मंशा पर सवाल उठाते सुना जा सकता है।
विधायक और उनकी पार्टी ने सबसे पहले सुबह छह बजकर 29 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस खबर का खुलासा किया कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके ओखला स्थित घर पर पहुंची है।
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी एक वीडियो पोस्ट किया।
‘एक्स’ पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने पोस्ट किया कि ईडी के लिए एकमात्र काम ‘‘भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना’’ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है।
खान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया, संजय सिंह और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन समेत पार्टी के उन नेताओं में शुमार हो गए हैं जिन्हें धन शोधन के विभिन्न मामलों में संघीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
सिसोदिया और संजय सिंह वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर हैं।
ईडी ने इससे पहले भी खान के परिसरों पर तलाशी ली थी। एजेंसी ने दावा किया कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के माध्यम से नकदी के रूप में ‘‘भारी मात्रा में अपराध के जरिए धन’’ अर्जित किया तथा अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में उसका निवेश किया।
एजेंसी ने एक बयान में आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की ‘‘अवैध भर्ती’’ हुई और खान के अध्यक्ष रहने के दौरान (2018-2022) वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अनुचित रूप से पट्टे पर देकर ‘‘अवैध निजी लाभ’’ लिया गया।
एजेंसी ने जनवरी में इस मामले में एक आरोप पत्र दायर किया और खान के सहयोगी, जीशान हैदर, दाउद नासिर एवं जावेद इमाम सिद्दिकी समेत चार लोगों को नामित किया।
भाषा सुरभि