उत्तरी गाजा में गश्त के दौरान पांच इजराइली सैनिक मारे गए, इजराइली हमलों में 18 फलस्तीनियों की मौत
एपी पारुल मनीषा
- 08 Jul 2025, 05:01 PM
- Updated: 05:01 PM
तेल अवीव, आठ जुलाई (एपी) उत्तरी गाजा में गश्त कर रहे पांच इजराइली नागरिकों की विस्फोटकों की चपेट में आने से मौत हो गई। इजराइली सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, गाजा पट्टी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हमलों में 18 फलस्तीनी मारे गए।
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में लड़ाई रोकने के लिए युद्ध-विराम प्रस्ताव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चर्चा के वास्ते व्हाइट हाउस का दौरा कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में किसी सफलता की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन समझौते की दिशा में प्रगति के संकेत मिले हैं।
गाजा में इजराइली सैनिकों पर हमले से नेतन्याहू पर हमास के साथ युद्ध-विराम समझौता करने का दबाव बढ़ सकता है, क्योंकि इजराइल में हुए सर्वेक्षणों में बड़े पैमाने पर लोगों ने गाजा पट्टी में लड़ाई खत्म करने का समर्थन किया है।
इजराइल के एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उत्तरी गाजा के बेत हनून क्षेत्र में गश्त कर रहे सैनिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किए गए।
अधिकारी के मुताबिक, उग्रवादियों ने विस्फोट में घायल सैनिकों को निकालने पहुंचे बलों पर भी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
अक्टूबर 2023 में गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध में अब तक कम से कम 888 इजराइली सैनिक मारे जा चुके हैं।
इससे दो हफ्ते पहले इजराइली सेना ने बताया था कि एक फलस्तीनी हमलावर ने उसके बख्तरबंद वाहन पर बम लगाया था, जिसमें विस्फोट होने से उसके सात सैनिक मारे गए थे।
नेतन्याहू ने एक बयान में गाजा में पांच इजराइली सैनिकों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि सैनिक “हमास को हराने और हमारे सभी बंधकों को मुक्त कराने के अभियान में” मारे गए।
वहीं, इजराइली हमलों की चपेट में आए लोगों को नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि एक हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के शिविरों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें चार लोग मारे गए।
अधिकारियों के अनुसार, खान यूनिस में एक अन्य हमले में एक दंपति और उनके दो बच्चे मारे गए।
नुसेरत के अवदा अस्पताल ने एक बयान में बताया कि मध्य गाजा में इजराइल ने लोगों के एक समूह पर हमला किया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हो गए।
इन हमलों पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एपी पारुल