विश्व कप विजेता क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को उप्र पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया गया
मोना
- 14 Nov 2025, 09:46 PM
- Updated: 09:46 PM
लखनऊ, 14 नवंबर (भाषा) महिला वनडे विश्व कप में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रही और खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त दीप्ति शर्मा को यहां गोमतीनगर एक्सटेंशन में प्रदेश पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया गया ।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने सीनियर अधिकारियेां की मौजूदगी में दीप्ति को सम्मानित किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी उपलब्धियों की सराहना की ।
डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा, "दीप्ति शर्मा ने न केवल देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि उत्तर प्रदेश और राज्य पुलिस बल का भी नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धियाँ पूरे पुलिस समुदाय को गौरवान्वित करती हैं।"
यहां जारी एक बयान में डीजीपी ने कहा कि पुरुष टीम की 1983 विश्व कप जीत से लेकर भारतीय महिला टीम द्वारा सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व खिताब जीतने तक भारतीय क्रिकेट के सफर ने देश भर की युवा लड़कियों को ऊर्जा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि शर्मा की सफलता महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों को और प्रेरित करेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की नीतियों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि पिछले चार वर्षों में खेल कोटे के माध्यम से कई उत्कृष्ट एथलीटों को पुलिस बल में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए अनुशासन, कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है और ये ऐसे गुण हैं जिनका दीप्ति ने निरंतर प्रदर्शन किया है।"
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए डीजीपी ने उनसे अपने चुने हुए क्षेत्र में समर्पण और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने शर्मा के परिवार को एक अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में दीप्ति ने कहा कि पुलिस मुख्यालय में उपस्थित लोगों को संबोधित करना उनके लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होना उनके लिए एक विशेष क्षण था और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलना और पहली बार पुलिस की वर्दी पहनना एक अविस्मरणीय अनुभव था।
शर्मा ने कहा कि विश्व कप जीत के बाद देश भर में उन्हें मिली पहचान ने उनके परिवार को बहुत गौरवान्वित किया है और अपनी सफलता का श्रेय उनके अटूट सहयोग को दिया है। उन्होंने अपने बड़े भाई सुमित शर्मा का विशेष उल्लेख किया, जिनके मार्गदर्शन ने उनकी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन नीतियों को लागू करने के लिए धन्यवाद दिया जिनसे एथलीटों को रोज़गार के अवसर और वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी बनकर उनके परिवार का एक पुराना सपना पूरा हुआ है।
इस अवसर पर महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव सब्बरवाल, महानिदेशक साइबर अपराध/सीबी-सीआईडी विनोद कुमार सिंह और अपर महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस बीच एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दीप्ति ने दिन में पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
भाषा चंदन आनन्द