सुस्त कामकाज के बीच अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट
राजेश राजेश रमण
- 14 Nov 2025, 08:11 PM
- Updated: 08:11 PM
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) सुस्त कामकाज के बीच स्थानीय बाजार में शुक्रवार को अधिकांश तेल-तिलहन के दाम गिरावट के साथ बंद हुए। सस्ते में मांग रहने के बीच केवल बिनौला तेल के दाम अपरिवर्तित बने रहे।
बृहस्पतिवार रात शिकॉगो एक्सचेंज 1.2 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ था और फिलहाल यहां सुधार है। दोपहर 3.30 बजे मलेशिया एक्सचेंज मामूली सुधार के साथ बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों की वित्तीय स्थिति तंग है। देश में तिलहन उत्पादन बढ़ने के बावजूद पेराई मिलें पूरी क्षमता से चल नहीं पा रही हैं। खाद्यतेल की कमी वाले इस देश में आयातकों को लागत से नीचे दाम पर अपना माल बेचना पड़ रहा है। किसान, उत्पादन बढ़ाने के बावजूद अपनी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पाने को मोहताज हैं। इन घाटों की प्रतिपूर्ति कौन और कैसे करेगा? यह एक प्रश्न है। आखिर ऐसे घाटे का कारोबार कब तक चलेगा? किसानों की तिलहन उपज कैसे खपे यह अभी भी एक बड़ा सवाल है।
सूत्रों ने कहा कि सरसों पहले ही मंहगा है और इसकी लिवाली इस कारण प्रभावित है। कामकाज कमजोर रहने से बाकी तेल-तिलहनों में भी गिरावट देखी गई। मूंगफली से सस्ता होने की वजह से गुजरात की मांग के कारण बिनौला तेल के दाम में स्थिरता देखी गई।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,175-7,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,175-6,550 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,370-2,670 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,480-2,580 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,480-2,615 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,380 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,725-4,775 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,425-4,525 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश