गेंदबाजी में भारत और दक्षिण अफ्रीका काफी करीब, बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी: अमला
सुधीर नमिता
- 12 Nov 2025, 08:10 PM
- Updated: 08:10 PM
मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का मानना है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण काफी समान है लेकिन शुक्रवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की श्रृंखला बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगी जिन्हें अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए पर्याप्त रन बनाने होंगे।
भारत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट में विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ़्रीका से भिड़ेगा।
एमआई केपटाउन के कोच अमला ने बुधवार को यहां ‘एसए20 इंडिया डे’ के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘अगर आप दोनों गेंदबाजी आक्रमणों को देखें तो दोनों के पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज और अच्छे स्पिनर हैं। गेंदबाजी आक्रमण के नजरिए से दोनों टीमें काफी करीब हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘(लेकिन) यह बल्लेबाजी और बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता है जो आपके गेंदबाजों के लिए दबाव बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘और यह दोनों टीम के लिए सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक होगी, अपने गेंदबाजों को मैच जिताने के लिए पर्याप्त रन देना।’’
अमला ने कहा कि कुछ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों में भारतीय परिस्थितियों का कम अनुभव उनके पक्ष में काम कर सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी टीम में कई अनुभवहीन खिलाड़ी हैं जो पहली बार भारत आए हैं और यह उनके लिए फायदेमंद भी हो सकता है क्योंकि आप एक नई जगह पर आते हैं जहां आपने पहले कभी नहीं खेला है।’’
अमला ने कहा, ‘‘पिछले दौरों में जो कुछ हुआ था उसका बोझ आप पर बहुत कम होता है और आप खुले दिमाग के साथ आते हैं इसलिए यह फायदेमंद हो सकता है और दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में काम कर सकता है।’’
अमला ने कहा कि 36 वर्षीय साइमन हार्मर दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण में बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के लिए आदर्श जोड़ीदार हैं।
अमला ने कहा, ‘‘दस साल पहले जब हम यहां आए थे तो जाहिर है कि वह काफी युवा थे। 10 साल के अनुभव के साथ उन्होंने काउंटी क्रिकेट और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वह गेंदबाजी करता है, आप उसका आत्मविश्वास देख सकते हैं। वह वाकई कमाल का गेंदबाज होगा और शुक्र है कि दूसरे छोर पर केशव महाराज हैं जो शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के स्पिनरों में से एक हैं।’’
अमला ने कहा, ‘‘यह एक बेहद मज़बूत जोड़ी होगी और हमें उम्मीद है कि यह दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा होगा।’’
अमला ने कहा कि शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी में शानदार शुरुआत की है क्योंकि भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी पहली श्रृंखला में 754 रन बनाए।
भाषा सुधीर