तमिलनाडु: मंदिर के दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद नकद चढ़ावा लूटा
जितेंद्र नरेश
- 11 Nov 2025, 07:39 PM
- Updated: 07:39 PM
विरुधुनगर, 11 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में राजापलायम स्थित एक मंदिर में दो सुरक्षाकर्मियों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने के बाद हुंडी से नकदी लूट ली गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस दोहरे हत्याकांड से राज्य में राजनीतिक आक्रोश फैल गया।
राजनीतिक दलों ने पुलिस की आलोचना की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने मंदिर के सामने इकट्ठा हुए मृतकों के रिश्तेदारों को शांत कराया और उन्हें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोषियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, दोषियों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) अपने साथ ले गए।
पुलिस ने बताया कि सुबह की पाली में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने देवदानम स्थित नचदाई तविर्तरूलिया स्वामी मंदिर के अंदर ध्वजस्तंभ के पास शंकरपांडियन (65) और पेचिमुथु (50) के शव पड़े देखे, जिसके बाद उसने तुरंत मंदिर के अधिकारियों तथा पुलिस को सूचित किया।
राजापलायम से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित इस प्राचीन मंदिर का प्रबंधन हिंदू धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग करता है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की दान पेटी भी टूटी हुई मिली और उसमें से नकदी गायब थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि लूट का विरोध करने पर दोनों सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई होगी।
पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि हाल ही में हुए कई अपराध राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाते हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें चेन्नई निगम पार्षद अश्विनी करुणा के कार्यालय पर देसी बम फेंका जाना और तिरुचिरापल्ली में पुलिस क्वार्टर में हत्या जैसी घटनाएं शामिल हैं। पलानीस्वामी ने कहा कि गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफलता की कड़ी निंदा करता हूं।”
उन्होंने राज्य सरकार से मंदिर सुरक्षाकर्मियों की हत्या के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा कि द्रमुक के मौजूदा शासन में लोगों की जान ही नहीं बल्कि पैसा भी सुरक्षित नहीं है।
नागेंद्रन ने ‘एक्स’ पर कहा, “नचदाई थविर्थरुलिया स्वामी मंदिर के अंदर हुआ जघन्य अपराध राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है।”
उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
हिंदू मुन्नानी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कादेश्वर सी सुब्रमण्यम ने हत्याओं और चोरी की निंदा करते हुए कहा कि इस अपराध के लिए पुलिस की ढिलाई जिम्मेदार है।
उन्होंने एक बयान में सरकार से आग्रह किया कि वह आम नागरिकों की बजाय पूर्व सैनिकों को मंदिर रक्षक के रूप में नियुक्त करे।
भाषा जितेंद्र