दिल्ली विस्फोट मामला : नेपाल सीमा पर सुरक्षा और कड़ी की गयी
सं. सलीम अमित
- 11 Nov 2025, 07:39 PM
- Updated: 07:39 PM
महराजगंज/बहराइच/श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश), 11 नवंबर (भाषा) दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत की घटना के बाद नेपाल से सटी उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गयी है।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीणा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद भारत और नेपाल की सोनौली सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने और राष्ट्र-विरोधी तत्वों की घुसपैठ रोकने के लिए एसएसबी ने नेपाल जाने वाले हर रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए हैं। उन्होंने बताया कि ये कैमरे मुख्य सड़कों के अलावा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) चौकियों पर भी लगाए गए हैं।
मीणा ने कहा, ''भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली और ठूठीबाड़ी चौकियों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।''
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चलती कार में एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य वाहन जलकर खाक हो गए। इस वारदात में कई अन्य घायल भी हो गए।
उधर, घटना को लेकर बहराइच और श्रावस्ती से सटी नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
बहराइच में सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी के सेनानायक गंगा सिंह उदावत ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दिल्ली में हुई घटना के तुरंत बाद से भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की प्रक्रिया को और सख्त कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब चौपहिया, दोपहिया या किसी भी प्रकार के वाहनों और देश में प्रवेश कर रहे व्यक्तियों को सघन तलाशी के बाद ही उन्हें आने दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लाल किले में हुए विस्फोट के मद्देनजर पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।
लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण से विवरण मांगा।
कृष्ण ने जिला पुलिस प्रमुखों को कई निर्देश जारी किये, जिसमें उन्हें संवेदनशील व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा की निगरानी करने को कहा गया है।
डीजीपी ने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस), बम निरोधक दस्ते और ‘डॉग स्क्वॉड’ को तैयार रखा गया है, जबकि पैदल गश्त बढ़ा दी गई है।
उन्होंने निर्देश में कहा कि पुलिस को वाहनों की सघन जांच करने और मेट्रो स्टेशन, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, मॉल और सिनेमाघरों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत सम्बन्धित अधिकारियों को देने के निर्देश दिये गये हैं।
भाषा सं. सलीम