नुआपाड़ा उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत से अधिक मतदान, एक निर्वाचन अधिकारी निलंबित
वैभव
- 11 Nov 2025, 02:47 PM
- Updated: 02:47 PM
भुवनेश्वर, 11 नवम्बर (भाषा) ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 2.53 लाख मतदाताओं में से 32.51 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह उपचुनाव राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सरकार के प्रति जनता की धारणा, पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रभाव की स्थिति और कांग्रेस की राज्य में प्रासंगिकता को परखने का संकेत देगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सुबह सात बजे से सभी 358 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, जिनमें 47 संवेदनशील केंद्र भी शामिल हैं।
यह उपचुनाव बीजद विधायक राजेन्द्र ढोलकिया के आठ सितम्बर को निधन के बाद आवश्यक हुआ। उनके पुत्र जय ढोलकिया इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हैं।
जय ढोलकिया ने अपनी मां कल्पना ढोलकिया के साथ खारियार रोड स्थित मोंगरापाली सरकारी उच्च विद्यालय में मतदान किया। कांग्रेस के उम्मीदवार घासीराम माझी ने भी वोट डाला।
बीजद की उम्मीदवार स्नेहांगीनी छुड़िया, जो पड़ोसी बरगढ़ जिले से हैं, कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचीं।
311 मतदान केंद्रों में मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, जबकि 47 संवेदनशील केंद्रों, जिनमें माओवादी प्रभावित इलाके भी शामिल हैं, पर यह शाम चार बजे समाप्त होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एस. गोपालन ने संवाददाताओं को बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मतदान सुचारू रूप से जारी है और कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।
इस बीच, कूलियाबंध सरकारी विद्यालय में तैनात पीठासीन अधिकारी धनंजय मलिक को मतदान की गोपनीयता बनाए रखने में विफल रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘वेबकास्टिंग के दौरान पाया गया कि एक सहायक ने किसी अन्य व्यक्ति की ओर से मतदान किया और वहां से चला गया। पीठासीन अधिकारी ने इसका विरोध नहीं किया, इसलिए उन्हें निलंबित कर मतदान केंद्र से हटा दिया गया।’’
बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सभी मतदाताओं से उपचुनाव में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मतदान आपका अधिकार है, प्रत्येक वोट कीमती है। नुआपाड़ा उपचुनाव में बड़ी संख्या में भाग लें और मतदान करें।’’
एक अधिकारी ने बताया कि खारियार रोड के मोंगरापाली मतदान केंद्र पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए मतदान बाधित हुआ था, जिसे तुरंत दुरुस्त कर लिया गया।
इस उपचुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में बीजू जनता दल (बीजद) की स्नेहांगिनी छुरिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जय ढोलकिया, कांग्रेस के घासीराम माझी और समाजवादी पार्टी के रमाकांत हाती हैं।
नुआपाड़ा के पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए ओडिशा पुलिस के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं।
भाषा
मनीषा