रीवा-दिल्ली विमान सेवा शुरू होने से विंध्य में विकास के नए रास्ते खुलेंगे : मुख्यमंत्री यादव
नोमान धीरज
- 10 Nov 2025, 08:39 PM
- Updated: 08:39 PM
भोपाल, 10 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को रीवा हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए पहली विमान सेवा को ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
यादव ने कहा कि रीवा पूर्वी मध्यप्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक और धार्मिक केंद्र है। उन्होंने कहा कि इस सेवा के साथ, मध्यप्रदेश ने पूरे देश में हवाई क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है। आज शुरू हो रही रीवा-दिल्ली-रीवा विमान सेवा विंध्य क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खोल रही है। एक ऐसा क्षेत्र जहां कभी रेल संपर्क की कमी थी, अब वहां हवाई सेवा मिल रही है।
यादव ने कहा कि खनिज संपदा और उद्योग से समृद्ध यह क्षेत्र मां शारदा धाम, मैहर और चित्रकूट जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों से भी जुड़ा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह विमान सेवा बांधवगढ़ नेशनल पार्क, पन्ना नेशनल पार्क, खजुराहो और अमरकंटक तक संपर्क बढ़ाएगी।’’
इस अवसर पर लोगों को बधाई संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर कहा, ‘‘अपने समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक परिदृश्य के लिए मशहूर रीवा अब हवाई संपर्क के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रीवा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। यह नई हवाई सेवा विंध्य क्षेत्र के लिए व्यापक विकास का एक नया युग लाएगी।
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री और रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला ने उड़े देश का आम नागरिक (उडान) योजना का मजाक उड़ाने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा।
शुक्ला ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश में चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में उड़ेंगे, तो उनके विरोधियों ने इसे सिर्फ बयानबाजी कहकर खारिज कर दिया था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों को आज रीवा आकर देखना चाहिए कि यह सपना कैसे सच हुआ है।’’
शुक्ला ने कहा कि 10 नवंबर को कई पीढ़ियों के सपने सच हो गए, जब एक एटीआर 72 विमान दिल्ली के लिए उड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं; जल्द ही रीवा से इंदौर भी हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। अगले चरण में, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों से भी इस हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होंगी। मीडिया हमसे पूछता है, आगे क्या? मेरा जवाब है, एयरबस, हम बस रनवे को 500 मीटर और बढ़ाएंगे।’’
रीवा हवाई अड्डे की नींव तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 फरवरी, 2023 को रखी थी।
भाषा दिमो
नोमान