कप्तान सहारन की नाबाद शतकीय पारी से पंजाब ने चंडीगढ़ को आठ विकेट से हराया
आनन्द सुधीर
- 10 Nov 2025, 07:53 PM
- Updated: 07:53 PM
चंडीगढ़, 10 नवंबर (भाषा) युवा कप्तान उदय सहारन ने नाबाद 117 रनों की पारी खेलकर पंजाब को सोमवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां चंडीगढ़ पर आठ विकेट से जीत दिलाई।
अंडर-19 विश्व कप (2024) में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके 21 साल के सहारन ने 194 गेंद में 15 चौकों की मदद से 117 रन बनाकर मौजूदा सत्र में पंजाब को पहली जीत दिलाई। उनकी इस पारी से पंजाब ने जीत के लिए मिले 227 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर छह अंक हासिल किये।
मौजूदा सत्र में पदार्पण करने वाले सहारन को जश्नप्रीत सिंह (नाबाद 57) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 139 रन की अटूट साझेदारी से पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में 66.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 31 रन बनाये थे। पंजाब ने चंडीगढ़ के 173 रन के जवाब में पहली पारी में 142 रन बनाये थे।
चंडीगढ़ ने इससे पहले दिन की शुरुआत सात विकेट पर 168 रन से आगे से की लेकिन उनकी दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गयी।
पंजाब के लिए आयुष गोयल ने 48 रन पर चार विकेट और हरप्रीत बराड़ ने 56 रन पर तीन विकेट लिये। चंडीगढ़ के लिए अंकित कौशिक ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये।
मंगलापुरम में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में चिराग जानी ने 204 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्कों की मदद शानदार 152 रनों की पारी खेली जिससे सौराष्ट्र ने मेजबान केरल के खिलाफ दिन की शुरुआत एक विकेट पर 47 रन से आगे से करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाये।
सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 69 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन चिराग और अर्पित वसावड़ा (74) ने चौथे विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
पहली पारी में सौराष्ट्र के 160 रन के जवाब में केरल ने 233 रन बनाये थे।
सौराष्ट्र के पास अब 278 की बढ़त है और उसके पांच विकेट शेष है। स्टंप्स के समय प्रेरक मांकड़ 61 गेंद में 52 रन पर नाबाद थे जबकि अंश गोसाई एक रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे।
कर्नाटक ने पुणे में पहली पारी में महाराष्ट्र के खिलाफ 13 रन की मामूली बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में पांच विकेट पर 144 रन बना लिये। अनुभवी मयंक अग्रवाल 64 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इससे पहले जलज सक्सेना की 72 रन की पारी के बूते महाराष्ट्र की टीम 300 रन तक पहुंचने में सफल रही।
गोवा ने पोरवोरिम में पहली पारी में 284 रन बनाने के बाद वासुकी कौशिश (34 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मध्यप्रदेश की पहली पारी को 187 रन पर समेट दिया।
मध्यप्रदेश ने 97 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में 230 रन बनाकर गोवा को 328 रन का लक्ष्य दिया।
गोवा ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 21 रन बनाए।
गोवा को अंतिम दिन जीत के लिए 307 रन की दरकरार है।
दिन का खेल खत्म होने पर हर्ष गवली 14 जबकि हिमांशु मंत्री दो रन बनाकर खेल रहे थे।
भाषा आनन्द