रावत के शतक के बावजूद झारखंड के खिलाफ बड़ौदा पिछड़ा
सुधीर आनन्द
- 10 Nov 2025, 07:49 PM
- Updated: 07:49 PM
वडोदरा, 10 नवंबर (भाषा) बड़ौदा के मध्य क्रम के बल्लेबाज शाश्वत रावत ने जुझारू शतक जड़ा लेकिन इसके बावजूद अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे झारखंड ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर 215 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।
रावत ने 230 गेंद में 106 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद बड़ौदा की टीम पहली पारी में 291 रन पर ढेर हो गई।
झारखंड ने पहली पारी में 506 रन बनाए थे।
झारखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 10 रन बना लिए हैं जिससे उसकी कुल बढ़त 225 रन की हो गई है।
रावत ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मितेश पटेल (61) के साथ पांचवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद झारखंड को बड़ी बढ़त हासिल करने से नहीं रोक पाए।
झारखंड के पास फॉलोआन देने का मौका था लेकिन टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
झारखंड की ओर से तेज गेंदबाज साहिल राज ने 63 जबकि ऋषव राज ने 70 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए।
दिन का खेल खत्म होने पर शिखर मोहन (नाबाद 09) और ऋषव क्रीज पर थे।
विशाखापत्तम में तमिलनाडु के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र ने 41.2 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की।
आंध्र की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेड्डी (70) और करणर शिंदे (51) ने अर्धशतक जड़े।
कानपुर में उत्तर प्रदेश ने नगालैंड को पारी और 265 रन के बड़े अंतर से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए।
उत्तर प्रदेश ने पहली पारी छह विकेट पर 535 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में नगालैंड की टीम 117 रन ही बना सकी और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था।
दूसरी पारी में भी नगालैंड की टीम 51.1 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गई।
उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम शर्मा ने 25 रन देकर पांच जबकि करण शर्मा ने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
नागपुर में ध्रुव शोरे (101) ने मैच का अपना दूसरा शतक जड़ने के अलावा शतकवीर अमन मोखाडे (नाबाद 101) के साथ दूसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की जिससे विदर्भ ने ओडिशा के खिलाफ दूसरी पारी दो विकेट पर 218 रन पर घोषित करके मेहमान टीम को 345 रन का लक्ष्य दिया।
ओडिशा ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 44 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 301 रन की दरकार है।
दिन का खेल खत्म होने पर स्वस्तिक समल 25 जबकि गौरव चौधरी 17 रन बनाकर खेल रहे थे।
भाषा सुधीर आनन्द