सेमीकंडक्टर संयंत्र बनायेगा असम को विकसित भारत के इंजन का ड्राइवर: निर्मला सीतारमण
राजकुमार रंजन
- 07 Nov 2025, 09:32 PM
- Updated: 09:32 PM
(तस्वीरों के साथ)
गुवाहाटी, सात नवंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि टाटा समूह का आगामी 27,000 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर संयंत्र असम को विकसित भारत के इंजन का ड्राइवर बनायेगा।
वह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचीं। इस दौरे के दौरान वह राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगी।
दोपहर में, उन्होंने मध्य असम के जगीरोड में स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की ‘आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी)’ के आगामी केंद्र का दौरा किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आगामी सेमीकंडक्टर केंद्र के अपने दौरे के दौरान, निर्मला सीतारमण ने परियोजना की देखरेख करने वाले अधिकारियों के साथ भी बातचीत की।’’
वित्त मंत्री के कार्यालय का कहना है कि 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से, इस केंद्र से प्रतिदिन 4.8 करोड़ सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन होने की उम्मीद है, जिसमें ‘फ्लिप चिप और इंटीग्रेटेड सिस्टम इन पैकेज (आईएसआईपी)’ जैसी उन्नत पैकेजिंग तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
सीतारमण ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उपस्थिति में उद्यमियों और विद्यार्थियों के एक समूह से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘इस इकाई के माध्यम से असम संभवतः विकसित भारत के इंजन का चालक बनेगा। मुझे लगता है कि असम के लिए यह एक स्वर्णिम क्षण है।’’
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन केंद्र एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित कर रहा है जो स्थानीय उद्यमिता को तकनीक और ऑर्डर के ज़रिए बढ़ावा दे रहा है।
सीतारमण ने कहा,‘‘असम के युवाओं को अब वेतनभोगी नौकरियों के आरामदायक दायरे से बाहर आकर व्यापार करने का थोड़ा जोखिम उठाना चाहिए। आज आपके पास सही तरह के लोग हैं जो आपका साथ देंगे। आइए और विकसित भारत के सपनों में अपना योगदान दीजिए।’’
केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यालय ने लिखा है, ‘‘ यह परियोजना, जो देश के प्रमुख विनिर्माण स्थलों में से एक बनने के लिए तैयार है, एक आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के राष्ट्र के व्यापक लक्ष्य के अनुरूप है।’’
उसने कहा, ‘‘मोरीगांव सेमीकंडक्टर केंद्र, सरकार समर्थित परियोजनाओं के एक व्यापक नेटवर्क का हिस्सा है जिसका उद्देश्य भारत की सेमीकंडक्टर उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाना है।’’
केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यालय ने यह भी लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार देश में सेमीकंडक्टर एवं चिप विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है तथा प्रौद्योगिकी उन्नति एवं आर्थिक लचीलेपन का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
इससे पहले दिन के दौरान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सीतारमण का गर्मजोशी से स्वागत किया। राज्य की वित्त मंत्री अजंता नियोग भी वहां मौजूद थीं।
सीतारमण के साथ जगीरोड गए शर्मा ने सेमीकंडक्टर परियोजना को असम तक लाने में उनके सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘टाटा सेमीकंडक्टर केंद्र उच्च तकनीक निर्माण में भारत के भविष्य का प्रतीक है, जो असम के औद्योगिक परिदृश्य को पुनर्परिभाषित करेगी और हमारे युवाओं के लिए अपार अवसर पैदा करेगी। असम की सेमीकंडक्टर यात्रा को आकार देने में उनके निरंतर सहयोग के लिए हम आभारी हैं।’’
भाषा राजकुमार