मप्र: मादक पदार्थों के दो तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के तार भोपाल लव जिहाद मामले से जुड़े
ब्रजेन्द्र जितेंद्र
- 24 Jul 2025, 07:21 PM
- Updated: 07:21 PM
भोपाल, 24 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने भोपाल में (मेफेड्रोन) जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के तार भोपाल के एक निजी कॉलेज की छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले से जुड़े हैं।
इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने इस मामले में पुलिस जांच पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पुलिस के कुछ अधिकारी आरोपियों के साथ जन्मदिन मना रहे हैं।
भोपाल के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) शैलेंद्र चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी यासीन अहमद और शाहवर अहमद पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गयी है और उनके मोबाइल में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं।
पुलिस ने आशंका जताई कि आरोपी युवतियों को मादक पदार्थ की लत लगाकर उनका शोषण करते थे।
पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा वीडियो में दिख रही युवतियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के संबंध भोपाल के एक प्रसिद्ध मछली व्यापारी से है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कथित तौर पर जुड़ा हुआ है।
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी आरोपियों के भाजपा नेताओं के साथ नजदीकी संबंध का दावा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता के संरक्षण में नशे का नेटवर्क फल-फूल रहा है।
उन्होंने एक बयान में कहा, “भोपाल में मादक पदार्थों के माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सामने आया मामला न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह राज्य सरकार की नैतिक और प्रशासनिक विफलता का भी जीता-जागता प्रमाण है।”
पटवारी ने कहा, “विधानसभा परिसर के पास से यासीन नाम के व्यक्ति को 100 ग्राम मादक पदार्थ मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया और उसके भाजपा के मंत्रियों और नेताओं के साथ गहरे संबंध हैं।”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं बल्कि भाजपा सरकार की भ्रष्ट और अपराधियों से मिलीभगत का पर्दाफाश है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को बताना चाहिए कि क्या आरोपी यासीन उनके किसी मंत्री से जुड़ा हुआ है?
पटवारी ने पूछा, “क्या भाजपा की सत्ता के गलियारों से मादक पदार्थ के कारोबार को संरक्षण मिल रहा है?”
कानूनगो ने इस मामले को लेकर आरोपी और पुलिस अधिकारियों की कुछ तस्वीरें भी ‘एक्स’ पर साझा कीं।
उन्होंने कहा, “भोपाल का आपराधिक ताना-बाना समझिए। स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों को लक्षित कर उनको पार्टियों के बहाने मादक पदार्थों की लत लगवाना, दुष्कर्म कर वीडियो बनाना, वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर सामूहिक यौन शोषण करना और फिर इस्लाम में धर्मांतरण का दबाव बनाकर आजीवन के लिए ‘सेक्स स्लेव’ बना कर रखना।”
कानूनगो ने मानवाधिकार आयोग की जांच का हवाला देते हुए कहा कि इसमें साफ पता चला है कि पुलिस की जांच अपर्याप्त है।
उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्ती के बाद दो दिन पहले जिस यास्मीन मछली और शाहवर को पुलिस में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है, उन दोनों के फोन में कथित रूप से 20 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं।”
कानूनगो ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के चाचा की पुलिस के कई अधिकारियों से दोस्ती है और इनके रहते मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
भाषा ब्रजेन्द्र