शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी पर पार्टी विधायक के जवाब से संतुष्ट नहीं तृणमूल कांग्रेस
शुभम प्रशांत
- 17 Mar 2025, 06:38 PM
- Updated: 06:38 PM
कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर जारी कारण बताओ नोटिस पर पार्टी विधायक हुमायूं कबीर के जवाब से उसकी अनुशासन समिति संतुष्ट नहीं है।
वरिष्ठ पार्टी नेता और पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने विधानसभा में अपने कक्ष में बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि समिति ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए मंगलवार को कबीर को तलब किया है।
भरतपुर के विधायक कबीर ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ 12 मार्च को तब टकराव मोल ले लिया था जब भाजपा नेता ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो तृणमूल के मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से ‘‘बाहर’’ निकाल दिया जाएगा।
अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर तृणमूल विधायक ने अधिकारी को उनकी टिप्पणी के लिए चुनौती दी और मांग की कि वह अपने शब्द वापस लें या विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहें।
कबीर ने कहा था कि यदि अधिकारी अपनी टिप्पणी वापस नहीं लेते हैं तो उनके साथ "उचित तरीके से व्यवहार किया जाएगा" और "उन्हें सदन में या मुर्शिदाबाद जिले सहित जहां भी वे जाएंगे मुस्लिम विधायकों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।"
कबीर ने अधिकारी को उनकी टिप्पणी वापस लेने के लिए 12 मार्च से 72 घंटे का समय दिया था।
इसके बाद कबीर को तृणमूल विधायक दल की चार सदस्यीय अनुशासन समिति द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
चट्टोपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, "हम कारण बताओ नोटिस पर कबीर के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं।"
उन्होंने कहा कि कबीर ने अपने जवाब में दावा किया है कि उन्होंने एक समुदाय के सदस्य के रूप में टिप्पणी की थी।
चट्टोपाध्याय ने कहा कि समिति मंगलवार को कबीर की टिप्पणियों पर फैसला करेगी।
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि कबीर को मंगलवार को विधानसभा स्थित उनके कक्ष में बुलाया गया है ताकि वे समिति के समक्ष इस मुद्दे पर मीडिया को दिए गए अपने बयान के बारे में बता सकें।
यह पूछे जाने पर कि मंगलवार को समिति के समक्ष पेश होने के बाद क्या कबीर के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, चट्टोपाध्याय ने कहा कि उन्हें कुछ निर्देश दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, "हम पार्टी अनुशासन को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करेंगे।"
भाषा
शुभम