पूर्वी दिल्ली में सड़क पर मारपीट को लेकर युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
योगेश माधव
- 15 Mar 2025, 06:40 PM
- Updated: 06:40 PM
नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) पूर्वी दिल्ली में सड़क पर मारपीट के एक मामले में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर पर शराब की बोतल से कथित तौर पर वार किया और टूटी हुई बोतल से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को मृतक और आरोपी की मोटरसाइकिल टकरा गईं थी, जिसके बाद कल्याण पुरी में एनएच-24 के पास विवाद हो गया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों पंकज कुमार सिन्हा (30) और जीतू (27) को गिरफ्तार किया गया है।
मृतक आशीष की चाय की दुकान थी। अशीष अपने दोस्तों के साथ होली खेलकर लौट रहा था, उस दौरान ही उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया, "14 मार्च को कल्याण पुरी पुलिस थाने में एनएच-24 के पास हुए हमले के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने एक अन्य व्यक्ति पर बोतल से हमला किया और उसका गला रेतकर गाजियाबाद के राज नगर की ओर भाग गए।"
पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और पता चला कि आशीष को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी के अनुसार, घटना के समय आशीष के साथ मौजूद विकास ने बताया कि वे होली खेलने के बाद खोड़ा स्थित अपने घर जा रहे थे।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, "जब वे एनएच-24 मोड़ पार कर रहे थे, तो उनकी मोटरसाइकिल को मंडावली की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद बाइक सवारों में से एक ने अपनी जेब से शराब की बोतल निकाली और आशीष के सिर पर मार दी।"
उन्होंने बताया कि बोतल टूट गई और हमलावर ने बोतल के एक नुकीले टुकड़े से आशीष की गर्दन को रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों संदिग्ध मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। सीसीटीवी और तकनीकी सहायता से आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई और दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि पंकज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है और जीतू दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है और दोनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।
भाषा
योगेश