भाजपा हमलावरों का समर्थन कर रही : गोलीबारी के शिकार कांग्रेस के पूर्व विधायक ठाकुर
धीरज माधव
- 15 Mar 2025, 06:18 PM
- Updated: 06:18 PM
शिमला, 15 मार्च (भाषा) पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने अज्ञात हमलावरों द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद शनिवार को आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा विधायक उन पर हमला करने वाले मादक पदार्थ तस्करों का समर्थन कर रहे हैं।
ठाकुर पर शुक्रवार दोपहर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित उनके आवास पर चार बाइक सवार हमलावरों ने हमला किया था।
पुलिस ने पहले बताया था कि वह अपनी पत्नी के सरकारी आवास के आंगन में बैठे थे, तभी हमलावरों ने 12 राउंड गोलियां चलाईं। इस हमले में ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ठाकुर के पैर में गोली लगी है।
शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में उपचाराधीन ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि त्रिलोक जम्वाल समर्थन नहीं करते तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं। अगर कांग्रेस के शासनकाल में मेरे घर पर हमला हो सकता था तो भाजपा के शासनकाल में निश्चित रूप से मेरी हत्या कर दी जाएगी और मुख्यमंत्री को गंभीर होने की जरूरत है।’’
ठाकुर ने कहा, ‘‘मैंने मादक पदार्थ (चिट्टा-मिलावटी हेरोइन) तस्करों के खिलाफ एक रैली आयोजित की थी और मांग की थी कि उनकी संपत्तियां जब्त की जाएं और चिट्टा तस्करों ने मुझ पर हमला किया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बिलासपुर (सदर) विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल और भाजपा हमलावरों को बचा रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा, ‘‘पिछले चुनाव से दो दिन पहले मेरे बेटे पर भी हमला हुआ था।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
कांग्रेस नेता ने मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 2-3 महीनों से मेरा पीछा किया जा रहा था और मैंने बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन फाइल अब भी लंबित है।’’
जम्वाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘‘अगर कांग्रेस के पूर्व विधायक अपनी ही पार्टी के शासन में सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा। घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रविवार शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सोमवार को बिलासपुर बंद का आह्वान करेंगे।
भाजपा ने बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर हमले के विरोध में शनिवार को रैली भी निकाली। जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर में गैंगवार जारी है और उनके और चिट्टा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी करण नंदा ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ठाकुर स्थिति से राजनीतिक लाभ लेने और भाजपा नेता की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमलावरों के चेहरे सीसीटीवी में दर्ज हो गए हैं और ‘‘यहां उनकी सरकार है और ठाकुर इस घटना की जांच करा सकते हैं।’’
नंदा ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और सरकार सो रही है।
पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि जांच जारी है और मौके पर उपलब्ध साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई है, जिनमें शूटरों वाहन से को छोड़ने वाला व्यक्ति भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है क्योंकि वे राज्य से बाहर के हैं और मामले में गठित टीम उनकी तलाश कर रही हैं।
भाषा धीरज