पंजाब : ‘आप’ ने तरन तारन विधानसभा सीट बरकरार रखी, पार्टी कार्यालयों में जश्न का माहौल
रवि कांत रवि कांत अविनाश
- 14 Nov 2025, 09:26 PM
- Updated: 09:26 PM
तरन तारन, 14 नवंबर (भाषा) पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य की तरन तारन विधानसभा सीट पर शुक्रवार को अपना कब्जा बरकरार रखा और पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 12,091 मतों के अंतर से हराया।
कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सभी 16 दौर की मतगणना पूरी होने के बाद हरमीत सिंह संधू को 42,649 वोट मिले, जबकि रंधावा को 30,558 वोट मिले।
इस जीत के बाद तरन तारन एवं चंडीगढ़ स्थित ‘आप’ कार्यालयों में जश्न मनाया गया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचकर एवं पटाखे जलाकर खुशी जाहिर की।
संधू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां विजय जुलूस निकाला।
शिरोमणि अकाली दल की रंधावा मतगणना के पहले तीन दौर में आगे थीं लेकिन इसके बाद संधू ने बढ़त बना ली और लगातार बढ़त बनाए रखी।
निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह 19,620 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज 15,078 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरजीत सिंह संधू 6,239 मतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। चुनावी मैदान में कुल 15 उम्मीदवार थे।
इस जीत के साथ, आम आदमी पार्टी ने मार्च 2022 से अब तक हुए सात उपचुनावों में से छह में जीत हासिल कर ली है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार संधू को कुल 1,17,713 मतों में से 36.23 प्रतिशत मत मिले, जबकि रंधावा को 25.96 प्रतिशत और निर्दलीय मंदीप को 16.67 प्रतिशत मत मिले। भाजपा का वोट प्रतिशत 5.3 प्रतिशत तथा कांग्रेस का 12.81 प्रतिशत रहा। कुल 609 मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प चुना।
तरन तारन से तीन बार विधायक रह चुके संधू जुलाई में आप में शामिल हुए थे। वह 2002 में निर्दलीय और 2007 व 2012 में शिअद उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे। जबकि 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में वह यह सीट हार गए थे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत दर्शाती है कि पंजाब के लोग विकास की राजनीति की सराहना करते हैं।
मान ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ पंजाब की जनता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है। यह जनता की, हमारे मेहनती कार्यकर्ताओं की और पूरे नेतृत्व की जीत है। उपचुनाव के दौरान तरन तारन के निवासियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।’’
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि यह ऐतिहासिक जीत साबित करती है कि पंजाब विकास की राजनीति और मुख्यमंत्री मान के ईमानदार नेतृत्व का भारी समर्थन करता है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ तरन तारन उपचुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत से साफ जाहिर है कि पंजाब काम पर आधारित राजनीति चाहता है। पंजाब ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है। यह जनता की जीत है, प्रत्येक मेहनती कार्यकर्ता की जीत है। पंजाब की जनता और हमारे सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।’’
कैबिनेट मंत्री और आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह जीत उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर लोगों की मुहर है।
विपक्षी दल इस उपचुनाव को 2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल बता रहे थे। उन्होंने दावा किया कि आप ने सेमीफाइनल जीत लिया है और फाइनल भी जरूर जीतेगी।
आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने एक बार फिर अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा को नकार दिया है।
किसी का नाम लिए बगैर सिसोदिया ने चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर 'दलित विरोधी' बयान देने के लिए कांग्रेस नेताओं की आलोचना की और दावा किया कि लोगों ने ऐसी टिप्पणियों के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
तरन तारन विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद खाली हो गई थी।
भाषा रवि कांत रवि कांत