नौपा़ड़ा विधानसभा सीट: भाजपा ने 80,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की
जितेंद्र नरेश
- 14 Nov 2025, 07:20 PM
- Updated: 07:20 PM
नौपाड़ा, 14 नवंबर (भाषा) ओडिशा की नौपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जय ढोलकिया ने शुक्रवार को 83,748 मतों से जीत हासिल की। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही जबकि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) तीसरे स्थान पर रही।
ढोलकिया को 1,23,869 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी व कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी को 40,121 मत मिले।
बीजद की स्नेहांगिनी छुरिया को 38,408 मत मिले। निर्वाचन आयोग ने हालांकि अब तक अपनी वेबसाइट पर परिणाम अद्यतन नहीं किए हैं।
जय, बीजद के दिवंगत विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे हैं।
राजेंद्र के निधन के कारण उपचुनाव हुआ था।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में पहली बार हुए इस उपचुनाव के नतीजे भाजपा के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन साबित होंगे।
इसे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के लिए भी प्रतिष्ठा की लड़ाई माना जा रहा था, जिन्होंने चुनाव से पहले कम से कम छह बार नौपाड़ा का दौरा किया था।
इस चुनाव में कांग्रेस का दूसरा स्थान हासिल करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह राज्य में मुख्य विपक्षी दल के रूप में बीजद की जगह लेने की कोशिश कर रही है।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवाने वाली बीजद के लिए यह हार उसके मनोबल को और भी कमज़ोर करेगी।
इस उपचुनाव में 83.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जो देश में हुए आठ उपचुनावों में सबसे ज्यादा है।
अधिकारियों के मुताबिक, 11 नवंबर को हुए इस उपचुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया अध्याय शुरू किया है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह जीत आम जनता के हमारी सरकार की नीतियों, आदर्शों और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों में पूर्ण विश्वास व भरोसे को साबित करती है। नौपाड़ा के निवासियों ने विपक्षी दलों के झूठे प्रचार व झूठे वादों को पूरी तरह से नकार दिया है और विकास का समर्थन करके भाजपा के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है।”
उन्होंने कहा, “मैं नौपाड़ा के प्रत्येक नागरिक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं और नवनिर्वाचित विधायक जय ढोलकिया को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।”
माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व ही विकास की एकमात्र परिभाषा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “उनके (मोदी के) आदर्शों और मार्गदर्शन में हमारी सरकार पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से ओडिशा के निवासियों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए दिन-रात अथक प्रयास कर रही है। नौपाड़ा के निवासियों के समर्थन ने हमें नई प्रेरणा और शक्ति दी है।”
भाषा जितेंद्र