उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद
पाण्डेय रमण
- 14 Nov 2025, 07:18 PM
- Updated: 07:18 PM
मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी में 31 अंक की तेजी रही।
निवेशकों ने निचले स्तर पर प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली की, जिससे बाजार बढ़त में रहा। इस दौरान एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयर), बैंकिंग और दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में लिवाली हुई।
कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 449.35 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,029.32 पर खुला। एनएसई निफ्टी 138.35 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,740.80 पर खुला।
हालांकि, दोनों प्रमुख सूचकांकों ने बाद में सुधार दर्ज किया और लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स 84.11 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 84,562.78 पर और एनएसई निफ्टी 30.90 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 25,910.05 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इटर्नल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मास्युटिकल्स, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे।
दूसरी ओर इन्फोसिस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में बंद हुए।
एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान और वायदा-विकल्प प्रमुख सुदीप शाह ने कहा, ''निवेशकों का ध्यान आगामी आरबीआई एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी बैठकों पर है। इसलिए उन्होंने फिलहाल इंतजार करना बेहतर समझा।''
बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.03 प्रतिशत गिरा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
क्षेत्रवार बात करें तो दूरसंचार में 0.62 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.54 प्रतिशत, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.36 प्रतिशत, बैंकेक्स में 0.31 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 0.26 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा में 0.22 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 0.21 प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुओं में 0.16 प्रतिशत की तेजी हुई।
दूसरी ओर आईटी, प्रौद्योगिकी, जिंस, आईटी, वाहन, धातु, तेल और गैस जैसे सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,346.5 अंक यानी 1.61 प्रतिशत चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी 417.75 अंक या 1.64 प्रतिशत मजबूत हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों के समर्थन से बाजार लाभ में बंद हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की जीत ने धारणा को मजबूत किया। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों में सकारात्मक बदलाव और मुद्रास्फीति में नरमी से आगे आय अच्छी रह सकती है।''
उन्होंने कहा कि निवेशक मौजूदा स्तरों से निर्णायक कदम उठाने के लिए कुछ अतिरिक्त सकारात्मक संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। आरबीआई की नीति बैठक और अमेरिकी व्यापार समझौते पर किसी भी सकारात्मक संकेत से बाजार की धारणा में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ''बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारी बहुमत मिलने के बाद निफ्टी50 दिन के निचले स्तर से 150 अंक से ज्यादा ऊपर चढ़ गया।''
उन्होंने कहा कि इस बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की कम होती उम्मीदों ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 383.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,091.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.51 प्रतिशत बढ़कर 63.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
भाषा पाण्डेय