आरआईएल आंध्र में एआई डेटा सेंटर, सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगी: नायडू
निहारिका पाण्डेय
- 14 Nov 2025, 04:07 PM
- Updated: 04:07 PM
(तस्वीर के साथ)
विशाखापत्तनम, 14 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) राज्य में एक गीगावाट का ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर’ स्थापित करेगी।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रस्तावित एआई डेटा सेंटर को स्थायी रूप से बिजली प्रदान करने के लिए रिलायंस राज्य में छह गीगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना भी विकसित करेगी। यह आंध्र प्रदेश की वर्तमान भू-स्थित सौर ऊर्जा क्षमता को दोगुना कर देगा, नवीकरणीय ऊर्जा में 30 प्रतिशत से अधिक का योगदान देगा तथा आंध्र प्रदेश की विशाल सौर क्षमता को दर्शाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ रिलायंस राज्य में एक गीगावाट का ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर’ स्थापित करेगी। यह पूरी तरह से मॉड्यूलर, भविष्य के लिए तैयार सुविधा है जिसे दुनिया के सबसे उन्नत जीपीयू, टीपीयू और एआई ‘प्रोसेसर’ को संभालने के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यह जामनगर में उनके गीगावाट-स्केल एआई डेटा सेंटर के ‘जुड़वा’ (ट्विन) के रूप में काम करेगा जो एशिया के सबसे मजबूत ‘एआई इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क’ में से एक का निर्माण करेगा।’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा रिलायंस, रायलसीमा में एक ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड फूड पार्क का निर्माण करेगी जो एक विश्व स्तरीय स्वचालित सुविधा है। इससे हजारों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होंगी और हजारों परिवारों के लिए निरंतर आय के अवसर मिलेंगे।
नायडू ने कहा, ‘‘ इन ऐतिहासिक घोषणाओं के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को हार्दिक धन्यवाद। यह आंध्र प्रदेश की नवाचार, स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्व एवं समावेशी विकास की यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है।’’
इससे पहले विशाखापत्तनम में ‘30वें सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कृषि से लेकर हरित ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, क्वांटम कंप्यूटिंग और कई अन्य क्षेत्रों में व्यापक अवसर उपलब्ध हैं।
नायडू ने कहा, ‘‘ बहुत सारे अवसर हैं। आपके पास संसाधन, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी जानकारी है। आइए, और हमारे साथ मिलकर काम कीजिए।’’
उन्होंने कहा कि राज्य कृषि, बागवानी, दुग्ध, कॉफी, मसालों और कई अन्य क्षेत्रों में मजबूत स्थिति में है।
नायडू ने यहां सीआईआई शिखर सम्मेलन में आरआईएल के कार्यकारी निदेशक एवं निदेशक मंडढल के सदस्य पीएमएस प्रसाद तथा समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार एवं आरआईएल ने नायडू, आईटी तथा उद्योग मंत्री नारा लोकेश और पीएमएस प्रसाद की उपस्थिति में परियोजनाओं के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
कंपनी ने कृत्रिम मेधा (एआई) तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के अपने लक्ष्य पर प्रकाश डाला। ‘माईजियो’ मंच के माध्यम से छात्रों, किसानों, उद्यमियों और परिवारों को पेशेवर स्तर के एआई उपकरण प्रदान करने की जानकारी दी।
प्रसाद ने कहा, ‘‘ ....रिलायंस यहां केवल निवेश करने के लिए नहीं है। हम यहां निर्माण करने के लिए हैं। हम यहां सशक्तीकरण एवं सेवा करने के लिए हैं। हम सब मिलकर न केवल इस पीढ़ी के लिए बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल, स्वच्छ, ‘स्मार्ट’ और अधिक समृद्ध आंध्र प्रदेश का निर्माण करेंगे।’’
रिलायंस ने पहले ही राज्य में तेल एवं गैस, डिजिटल सेवाओं व खुदरा क्षेत्र में 25 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
भाषा निहारिका