दिल्ली विस्फोट: अल फलाह विश्वविद्यालय में मिले आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी कार की जांच कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस
शोभना प्रशांत
- 13 Nov 2025, 11:22 PM
- Updated: 11:22 PM
(तस्वीर के साथ)
(परिवर्तित डेटलाइन व स्लग के साथ अतिरिक्त सामग्री जोड़ते हुए)
फरीदाबाद, 13 नवंबर (भाषा) दिल्ली में लाल किला के पास शक्तिशाली विस्फोट के संदिग्धों से कथित तौर पर जुड़ी एक और कार बृहस्पतिवार को फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में खड़ी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि कार डॉ. शाहीन शाहिद के नाम पर पंजीकृत है, जिसे पहले ही "सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल" मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
फरीदाबाद पुलिस ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस धौज स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में मिली एक संदिग्ध (मारुति) ब्रेजा कार की जांच कर रही है।’’
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत यह वाहन विश्वविद्यालय की पार्किंग में मिला जिसके बाद कार की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद कई अन्य वाहनों की भी जांच की जा रही है और उनके स्वामित्व के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
जांचकर्ताओं ने यह भी पाया है कि सोमवार शाम को लाल किले के पास हुए विस्फोट के तीन संदिग्धों - डॉ. उमर उन नबी, डॉ. मुजम्मिल अहमद गनी और डॉ. शाहीन शाहिद - ने आतंकी साजिश से संबंधित अपनी गतिविधियों की योजना बनाने और समन्वय करने के लिए एक ‘एन्क्रिप्टेड स्विस मैसेजिंग ऐप’ का इस्तेमाल किया था। इस विस्फोट में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है।
विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए नमूनों की डीएनए जांच से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर ही सफेद हुंडई आई20 कार चला रहा था, जिसमें सोमवार को लाल किले के पास विस्फोट हुआ था।
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को हरियाणा के नूंह जिले में छापेमारी की गई, जिसके बाद पिनांगवा से एक उर्वरक और बीज विक्रेता को हिरासत में लिया गया।
संदेह है कि आरोपी ने उसकी दुकान से भारी मात्रा में एनपीके उर्वरक खरीदा था।
सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक सफेद हुंदै आई20 कार में विस्फोट होने के बाद, जांचकर्ताओं ने बुधवार को फरीदाबाद के खंडावली गांव में एक दूसरे वाहन - लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार - का पता लगाया, जिसका संबंध आतंकी मॉड्यूल से था।
अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर गांव में कार खड़ी की थी और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।
जांच में पता चला कि संदिग्धों ने आईईडी परिवहन के लिए तीन कारें खरीदी थीं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लाल इकोस्पोर्ट का पता लगाने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों, चौकियों और सीमा चौकियों पर अलर्ट जारी कर दिया।
पुलिस ने 2,900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ ज़ब्त किया और फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े तीन चिकित्सकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
फरीदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को अज्जी कॉलोनी, सेक्टर 62 आशियाना, मिर्जापुर और मुजैदी गांव के आसपास की झुग्गियों सहित कई जगहों पर तलाशी ली। पुलिस टीमों ने मिर्जापुर, मुजैदी और अज्जी कॉलोनी में किरायेदारों से पूछताछ की और उनके आधार नंबर नोट किए।
बल्लभगढ़ के डीसीपी राजकुमार वालिया ने कहा, "तलाशी अभियान जारी है। अभी तक इलाके में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। सभी से सतर्क रहने की अपील की गई है।"
भाषा शोभना