महाराष्ट्र के बीड में रेत माफिया ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला किया, दो आरोपी गिरफ्तार
धीरज नरेश
- 13 Nov 2025, 06:36 PM
- Updated: 06:36 PM
बीड, 13 नवंबर (भाषा)महाराष्ट्र में बीड जिले के आष्टी कस्बे के पास छापेमारी करने और अवैध खनन गतिविधि में शामिल वाहनों को जब्त करने के बाद रेत माफिया के सदस्यों ने एक महिला अधिकारी सहित राजस्व विभाग की टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार शाम करीब 5.45 बजे हुई। इस दौरान हमलावरों ने एक अधिकारी को मिट्टी खोदने वाले वाहन के नीचे कुचलने की कोशिश की, लेकिन सहकर्मियों ने उन्हें समय रहते बचा लिया। उसने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आष्टी तालुका में हिंगानी के पास सिना नदी से रेत के अवैध खनन की सूचना मिलने पर तहसीलदार वैशाली पाटिल ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान, एक मिट्टी खोदने वाली मशीन, तीन ट्रैक्टर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली और 3000 घन फुट रेत जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत 51 लाख रुपये से अधिक है।’’
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम जब्त सामान को तहसील कार्यालय ले जा रही थी, तभी आष्टी कस्बे में एक सफेद कार ने उनका रास्ता रोक लिया।
अधिकारी ने बताया कि कार से तीन लोग उतरे और जब्त किए गए वाहन और सामान वापस लेने के लिए तहसीलदार पाटिल और अन्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि एक हमलावर ने मिट्टी खोदने वाला वाहन चला रहे तलाठी सचिन तेलंग को पकड़कर धक्का दे दिया, जबकि दूसरे ने गवाह सूरज कोकणे को धक्का दिया। इसके बाद उनके तीसरे साथी ने तेलंग को मारने की कोशिश में लोडर गाड़ी सीधे उनकी ओर बढ़ा दी। हालांकि, राजस्व टीम के अन्य सदस्यों ने उन्हें बचा लिया।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कम से कम चार लोग दो वाहनों में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और ज़ब्त किए गए वाहनों को रोकने के लिए अपनी कार सामने लगा दी। इस दौरान हुई अफरा-तफरी में, हमलावर तलाठी प्रवीण शिंदे से जब्त किया गया एक ट्रैक्टर जबरन छीनने में कामयाब हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक राजस्व टीम अंततः मिट्टी खोदने वाले वाहन और उसके चालक महेश असावर को पकड़ने में सफल रही।
उन्होंने बताया कि बाद में तेलंग ने हमलावरों के खिलाफ आष्टी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
आष्टी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें सोमवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
भाषा धीरज