यूक्रेन के सेना प्रमुख ने शहर का दौरा किया, जेलेंस्की भ्रष्टाचार कांड का सामना कर रहे हैं
एपी तान्या नरेश
- 13 Nov 2025, 05:32 PM
- Updated: 05:32 PM
कीव, 13 नवंबर (एपी) यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने पूर्वी मोर्चे के एक अहम शहर का दौरा किया जहां अग्रिम मोर्चे पर सैनिक तैनात हैं और जिसे रूसी बलों ने घेरा हुआ है।
उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपनी सरकार को घेरने वाले भ्रष्टाचार घोटाले के असर से निपटने में जुटे हैं।
ऊर्जा क्षेत्र में कथित भ्रष्टाचार की जांच के बीच बुधवार को जेलेंस्की के न्याय और ऊर्जा मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद, सरकार ने राज्य स्वामित्व वाली परमाणु ऊर्जा कंपनी एनरगोटॉम के उपाध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया। माना जा रहा है कि यह कंपनी रिश्वतखोरी के इस कथित घोटाले के केंद्र में है।
प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने देर रात बताया कि एनरगोटॉम के वित्त, कानूनी और खरीद विभागों के प्रमुखों के साथ-साथ कंपनी के अध्यक्ष के एक सलाहकार को भी पद से हटा दिया गया है।
कीव की एक अदालत ने भ्रष्टाचार विरोधी निगरानीकर्ताओं के साक्ष्यों पर सुनवाई शुरू कर दी है, जिनकी 15 महीने की जांच, जिसमें 1,000 घंटे की वायरटैप भी शामिल है, के तहत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य सात लोगों को उस योजना में शामिल किया गया है, जिससे कथित तौर पर लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई हुई थी।
जांच में कहा गया है कि जेलेंस्की की मीडिया प्रोडक्शन कंपनी क्वार्टल 95 के सह-मालिक तिमूर मिनडिच इस साजिश के मास्टरमाइंड हैं। फिलहाल उनका ठिकाना अज्ञात है।
इस मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि देश के शीर्ष अधिकारियों को इस घोटाले की जानकारी थी या नहीं। इससे पिछले वर्ष गर्मियों में जेलेंस्की के भ्रष्टाचार-रोधी संस्थाओं को सीमित करने के प्रयासों की भी याद ताजा हो गई है। उस समय जनता के व्यापक प्रदर्शनों और यूरोपीय संघ के दबाव के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था।
जहां एक ओर यूक्रेनी नागरिक इस घोटाले को लेकर गुस्सा और हैरानी जता रहे हैं, वहीं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ बृहस्पतिवार को यूक्रेन को छह अरब यूरो (लगभग सात अरब अमेरिकी डॉलर) का ऋण देगा और आगे भी आर्थिक सहायता जारी रखेगा।
उन्होंने यूरोपीय संसद को संबोधित करते हुए कहा, “हम अगले दो वर्षों के लिए यूक्रेन की वित्तीय जरूरतों को पूरा करेंगे।”
एपी तान्या