सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध उमर धमाके से पहले दिल्ली में दाखिल होते व मस्जिद जाते हुए दिखा
रवि कांत रवि कांत पवनेश
- 13 Nov 2025, 05:14 PM
- Updated: 05:14 PM
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उस दिन मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी को बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा से दिल्ली में प्रवेश करते हुए और बाद में रामलीला मैदान के नजदीक एक मस्जिद के पास टहलते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बदरपुर टोल प्लाजा के फुटेज में उमर को विस्फोट के दिन 10 नवंबर को एक सफेद हुंदै आई20 कार चलाते हुए और सुबह 8.02 बजे टोल गेट पर रुकते हुए देखा जा सकता है। कार कुछ देर के लिए रुकती है व उमर नकदी निकालता है और आगे बढ़ने से पहले उसे टोल ऑपरेटर को सौंप देता है।
जांचकर्ताओं ने बताया कि मास्क पहने हुए उमर बार-बार सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहा था - संभवतः उसे पता था कि सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि (सीसीटीवी फुटेज में) कार की पिछली सीट पर एक बड़ा बैग भी रखा हुआ देखा जा सकता है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसमें विस्फोटक रखा हुआ था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सीसीटीवी कैमरे की ओर उसका बार-बार देखना इस बात का संकेत हैं कि उसे पता था कि एजेंसियां उसे ढूंढ रही हैं, और वह सचेत होकर अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। ’’
उसी दिन बाद में, रामलीला मैदान के पास एक मस्जिद के पास की गली से एक और सीसीटीवी क्लिप में उमर को एक संकरी सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह कुछ देर के लिए अपना सिर घुमाता है - और इस क्षण उसका चेहरा कैमरे में स्पष्ट रूप से दर्ज हो जाता है।
पुलिस को संदेह है कि लाल किले की ओर बढ़ने से पहले वह नमाज अदा करने के लिए मस्जिद गया था।
दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास शाम 6:52 बजे एक हुंदै आई20 कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
विस्फोट का प्रभाव इतना भीषण था कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में क्षत-विक्षत शव और बिखरा हुआ मलबा दिखाई दे रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि उमर को घटना वाले दिन दिल्ली में कई सीसीटीवी क्लिप में देखा गया था, जिसमें लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद पार्किंग स्थल का एक वीडियो भी शामिल था। सुनहरी मस्जिद पार्किंग स्थल से प्राप्त एक विशेष फुटेज में उसे अपराह्न 3:19 बजे प्रवेश करते और शाम 6:28 बजे बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
फॉरेंसिक टीमों ने विस्फोट स्थल से 40 से ज़्यादा नमूने एकत्र किए हैं, जिनमें वाहन के क्षतिग्रस्त अवशेष और मानव शरीर के अंग शामिल हैं। साथ ही, विस्फोटक सामग्री का विश्लेषण करने और इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों के प्रकार का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक विशेष टीम गठित की गई है।
पुलिस ने कहा कि उमर नबी के संभावित संचालकों का पता लगाने तथा उसकी दिनभर की गतिविधियों की जानकारी जुटाने का प्रयास जारी हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसका कोई साथी था।
भाषा रवि कांत रवि कांत