दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने फिटनेस अभ्यास किया
नमिता सुधीर
- 12 Nov 2025, 07:34 PM
- Updated: 07:34 PM
कोलकाता, 12 नवंबर (भाषा) चोट से वापसी कर रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले बुधवार सुबह यहां ईडन गार्डन्स में टीम के ट्रेनर, फिजियो और मुख्य कोच शुक्री कॉनराड की देखरेख में फिटनेस अभ्यास किया।
अभ्यास में तीन मार्कर बनाकर उनके बीच दौड़ना शामिल रहा जो लगभग 20 मिनट तक चला। जब उनके साथी खिलाड़ी नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे तब बावुमा ने दौड़ने के बाद कुछ ‘शैडो’ अभ्यास किया और बाद में नेट्स में शामिल हो गए।
बावुमा सितंबर में इंग्लैंड में लगी पिंडली की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की श्रृंखला की शुरुआत में नहीं खेल पाए थे। वह पिछले हफ्ते बेंगलुरु में भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में मैदान पर लौटे।
उम्मीद है कि वह डेवाल्ड ब्रेविस की जगह लेंगे जिन्होंने पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों में केवल 46 रन बनाए थे।
टोनी डी जोरजी उस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के लिए एक शतक और एक अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और स्पिन गेंदबाजी खेलने में माहिर हैं। वह बावुमा की अनुपस्थिति में चौथे नंबर पर खेले थे जिससे उनके स्थान में बदलाव किए जाने की संभावना है।
कॉनराड ने बावुमा को टीम का अहम खिलाड़ी बताया और कहा कि उनके बिना पाकिस्तान में श्रृंखला ड्रॉ कराना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी।
कॉनराड ने कहा, ‘‘तेम्बा हमारे लिए बहुत अहम हैं। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के बिना भी पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीत पाए, यह हमारे लिए बेहतर रहा। ’’
कॉनराड ने कहा, ‘‘और हम इस बात से रोमांचित हैं कि उसने ए मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया। ’’
सीनियर सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने भी नेट्स पर जमकर अभ्यास किया और मुख्य नेट पर जाने से पहले छोटी दूरी के थ्रोडाउन लिए। उन्हें पाकिस्तान में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में दिक्कत हुई थी।
ट्रिस्टन स्टब्स ने लंबे समय तक बल्लेबाज़ी की और कामचलाऊ ऑफ-स्पिन भी फेंकी जिससे ‘थिंक-टैंक’ को अपने तीन विशेषज्ञों केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसैमी की मदद के लिए एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प मिलेगा।
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने हल्का अभ्यास किया और दिन के अंत में कुछ ‘शैडो’ रन और ड्रिल्स कीं।
वहीं इस सत्र में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में पदार्पण करने वाले ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया।
यह देखना बाकी है कि टीम मार्को यानसेन के साथ खेलती है या बॉश को नई गेंद के लिए रबाडा के साथ जोड़ी बनाने के लिए उतारती है।
हवा में ठंडक के साथ रबाडा और तेज गेंदबाज़ों से नई गेंद के साथ अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।
भाषा नमिता