धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिली, परिवार ने घर पर ही इलाज का फैसला किया
आशीष वैभव
- 12 Nov 2025, 03:24 PM
- Updated: 03:24 PM
(फोटो सहित)
मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और अब वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे। उनकी सेहत को लेकर तमाम अटकलों के बीच परिवार और डॉक्टर ने यह जानकारी दी।
धर्मेंद्र (89) को थोड़े दिन पहले कुछ जांचों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज उन्हें छुट्टी दे दी गयी। हालांकि, उनके परिवार और अस्पताल के अधिकारियों ने इन जांचों या उनकी स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।
धर्मेंद्र के परिवार ने एक बयान जारी कर ‘‘निजता का सम्मान’’ करने का आग्रह किया है और लोगों को यह याद दिलाते हुए उनके प्रति सम्मान रखने की अपील की गई है कि ‘‘वह आपसे प्यार करते हैं।’’
धर्मेंद्र अपने अधिकतर इंस्टाग्राम वीडियो में प्रशंसकों के लिए अंत में इसी तरह का संदेश देते हैं।
उनके बेटे सनी देओल के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, ‘‘धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकल लगाने से बचें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘हम उनके स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं पर आभार जताते हैं। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वह आपसे प्यार करते हैं।’’
अभिनेता का इलाज कर रहे ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘परिवार ने उनका घर पर ही उपचार कराने का फैसला किया है।’’
समदानी ने बाद में मीडिया से कहा कि धर्मेंद्र का उपचार घर पर ही चलेगा।
धर्मेंद्र के परिवार के करीबी और फिल्म 'जिद्दी' के निर्देशक गुड्डू धनोआ उनसे मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वह ठीक हैं। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता।"
इस दिग्गज अभिनेता को लेकर विरोधाभासी खबरों के कारण चिंताएं बढ़ गईं। मंगलवार को कुछ खबरों में कहा गया कि उनका निधन हो गया। जैसे ही सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाने लगीं, परिवार ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन पर इलाज का असर हो रहा है।
धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखे जाने की खबर आने के बाद से पिछले कुछ दिन से अस्पताल और देओल के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था।
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी एशा देओल ने मंगलवार को मीडिया के कुछ वर्गों में उनकी मृत्यु की गलत खबरों की आलोचना की।
एशा देओल ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘लगता है कि मीडिया जरूरत से ज्यादा सक्रियता दिखा रहा है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। पापा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।’’
अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने भी अपने पति धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में ‘‘गैर-जिम्मेदाराना’’ मीडिया कवरेज की मंगलवार को आलोचना की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जो कुछ हो रहा है, वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिसे इलाज से लाभ हो रहा है और जिसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उसकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें।’’
भाषा आशीष