राजस्थान: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान
पृथ्वी शोभना
- 11 Nov 2025, 10:06 PM
- Updated: 10:06 PM
जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ और अनुमानित मतदान 80.32 प्रतिशत रहा।
इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 मतदाता हैं, जिनमें 1,16,783 पुरुष और 1,11,477 महिलाएं शामिल हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। सभी 268 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां मतदान दलों ने मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में ईवीएम पर ‘मॉक पोल’ का प्रदर्शन किया।
कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। कई स्थानों पर मतदाताओं ने लम्बी कतारों में धैर्य के साथ खड़े रहकर मताधिकार के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। उम्रदराज, दिव्यांगजन और महिला मतदाता भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे। वहीं पहली बार मताधिकार का उपयोग कर रहे नव मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
कई महिला-पुरुष परंपरागत वेशभूषा में लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए पहुंचे। मतदाता मतदान केन्द्र की साज-सज्जा देखकर अभिभूत रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि अंता में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, "अंता में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदाताओं ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े बन्दोबस्त किए गए थे।'
उन्होंने कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने चुनाव से संबंधित अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हुए लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया।
चुनाव पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान कार्य का निरीक्षण किया तथा मतदान दल के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कई मतदाता वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगलियों के साथ सेल्फी लेते देखे गए।
कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए, सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की गई। अतिरिक्त निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे।
शांतिपूर्ण मतदान व सुरक्षा के लिए कड़े प्रबन्ध किए गए। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात रहे। इसके साथ ही क्षेत्र में 12 ‘क्विक रेस्पॉन्स टीम’, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट,12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी व 12 एरिया मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
मतगणना 14 नवंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बारां के सेमिनार हॉल में होगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपचुनाव में मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनाव मैदान में हैं। कुल 15 उम्मीदवार हैं।
यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई है।
राज्य की 200 सीट वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास इस समय 118 सीट हैं। कांग्रेस के पास 66, भारत आदिवासी पार्टी के पास चार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास दो और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक सीट है।
भाषा पृथ्वी