लाल किला विस्फोट: फ्रांस और इटली समेत कई देशों के दूतावासों ने भारत संग एकजुटता व्यक्त की, शोक जताया
संतोष दिलीप
- 11 Nov 2025, 07:33 PM
- Updated: 07:33 PM
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और अन्य देशों ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है और एक दिन पहले दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में लोगों की मौतों पर शोक व्यक्त किया है।
अमेरिका और फ्रांस ने भी अपने नागरिकों को सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है।
यह विस्फोट सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक यातायात सिग्नल पर एक धीमी गति से चलती कार में हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए।
फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथौ ने सोमवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘फ्रांसीसी जनता और सरकार की ओर से मैं लालकिला विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं, और हम सभी घायलों के पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में एक पेज का लिंक भी साझा किया जिस पर 10 नवंबर का एक नोट था, जिसमें अपने नागरिकों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने का आग्रह किया गया था।
इटली और ईरान के दूतावासों, सिंगापुर और ब्रिटेन के उच्चायुक्तों तथा भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के दूत ने भी एकजुटता व्यक्त की है।
इतालवी दूतावास ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल रात दिल्ली में हुए घातक कार विस्फोट से दुखी हूं। इस त्रासदी के मद्देनजर हम भारत के साथ हैं। हम पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने सोमवार को पोस्ट किया कि उनकी संवेदनाएं नयी दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट से ‘प्रभावित सभी लोगों के साथ’ हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘यदि आप आसपास के क्षेत्र में हैं, तो कृपया स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करें। हमारी ओर से यात्रा परामर्श यहां अद्यतन किया जाता रहेगा।’’
उन्होंने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के यात्रा परामर्श का एक लिंक भी साझा किया।
विस्फोट के बाद अमेरिकी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर एक अलर्ट संदेश पोस्ट करके अमेरिकी नागरिकों को आगाह किया है। उन्होंने उनसे ‘दिल्ली में लाल किले और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों में जाने से बचने, भीड़भाड़ से बचने, अद्यतन जानकारी के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखने, अपने आस-पास के वातावरण के प्रति सचेत रहने और पर्यटकों द्वारा अक्सर देखी जाने वाली जगहों पर सतर्क रहने’ का आग्रह किया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (एससीए) के ‘एक्स’ पर मौजूद आधिकारिक अकाउंट पर उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
इसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।’’
भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। भारतीय अधिकारियों द्वारा जांच जारी रहने तक, हमारी पहली संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और उन सभी घायलों के साथ हैं, जिनके शीघ्र स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं। हम इस सदमे और दुःख की घड़ी में भारतीय लोगों के साथ खड़े हैं।’’
यहां सिंगापुर के उच्चायुक्त एच सी वोंग ने पोस्ट किया कि उनका देश ‘भारत के साथ खड़ा है’। उन्होंने कहा, ‘‘लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।’’
ईरानी दूतावास ने सोमवार को विस्फोट में हुई जान-माल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया।
भाषा संतोष