कॉलेज बोर्ड 2026 से भारत में एपी बिजनेस, साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम शुरू करेगा
संतोष दिलीप
- 11 Nov 2025, 07:03 PM
- Updated: 07:03 PM
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) एसएटी (सैट) परीक्षा आयोजित करने के चलते वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाला कॉलेज बोर्ड वर्ष 2026 से भारतीय छात्रों के लिए दो नए एडवांस्ड प्लेसमेंट (एपी) पाठ्यक्रम - ‘एपी बिजनेस विद पर्सनल फाइनेंस’ और ‘एपी साइबरसिक्योरिटी’ शुरू करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘एडवांस्ड प्लेसमेंट’ (एपी) अमेरिका और कनाडा में एक लोकप्रिय पाठ्यक्रम है, जो छात्रों को हाई स्कूल में रहते हुए ही कॉलेज स्तर की पढ़ाई करने और कॉलेज क्रेडिट और प्लेसमेंट अर्जित करने का अवसर देता है।
सैट पहली बार 1926 में आयोजित किया गया था और यह अमेरिका में कॉलेज में प्रवेश के लिए व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली एक मानकीकृत परीक्षा है।
अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे छात्रों की प्राथमिकताएं और स्नातक कार्यक्रमों की पेशकश में वैश्विक स्तर पर बदलाव हो रहा है, व्यावहारिक और भविष्य के लिहाज से उपयुक्त विषय विकल्पों की मांग बढ़ रही है। भारतीय छात्र तेजी से ऐसे पाठ्यक्रमों की तलाश कर रहे हैं, जो उभरते करियर पथ को दर्शाते हों।
‘‘पर्सनल फाइनेंस और एपी साइबरसिक्योरिटी के साथ एपी बिजनेस की शुरुआत, छात्रों को ऐसे उपकरण प्रदान करने पर हमारे निरंतर ध्यान को दर्शाती है जो प्रवेश से आगे बढ़कर उन्हें आजीवन सफलता के लिए तैयार करते हैं। भारत के शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र ने छात्रों को वैश्विक स्तर पर अवसरों का लाभ उठाने में मदद करने के लिए एपी और सैट जैसे कार्यक्रमों को अपनाने में उल्लेखनीय दूरदर्शिता दिखाई है।’’
कॉलेज बोर्ड की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रुशी सेठ ने कहा, ‘‘एपी की बढ़ती प्रासंगिकता कॉलेज बोर्ड के शोध से मेल खाती है, जिसमें दिखाया गया है कि एपी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के कॉलेज में उस विषय में पढ़ाई करने की संभावना औसतन पांच प्रतिशत अधिक होती है, कुछ विषय क्षेत्रों में तो 30 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है। ये रुझान न केवल प्रवेश, बल्कि दीर्घकालिक शैक्षणिक और करियर संबंधी निर्णयों को प्रभावित करने की एपी की क्षमता की पुष्टि करते हैं।’’
सेठ ने बताया कि इन विषयों को शामिल करना भारतीय ‘हाई स्कूल’ में व्यावहारिक, भविष्योन्मुखी शिक्षा पर बढ़ते ज़ोर को दर्शाता है, क्योंकि वित्तीय साक्षरता और डिजिटल सुरक्षा दुनिया भर में शैक्षणिक और करियर दोनों ही दिशाओं को आकार दे रही है।
कॉलेज बोर्ड में भारत, दक्षिण और मध्य एशिया की वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख मीनाक्षी कचरू चट्टा ने कहा कि देश भर में एपी और सैट को अपनाने में निरंतर वृद्धि केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह संकेत भी है कि शिक्षक, छात्र और परिवार वैश्विक दृष्टिकोण अपना रहे हैं।
भाषा संतोष