शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 336 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,700 अंक के करीब
रमण अजय
- 11 Nov 2025, 06:54 PM
- Updated: 06:54 PM
मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। दोनों मानक सूचकांक में बीएसई सेंसेक्स 336 अंक के लाभ में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी 25,700 अंक के करीब पहुंच गया।
भारत, अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद के बीच सेवाओं और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.32 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,124.03 अंक पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 125.1 अंक यानी 0.48 प्रतिशत टूटकर 25,449.25 अंक पर आ गया।
हालांकि, दोनों मानक सूचकांकों ने अच्छी वापसी की और कारोबार के अंत में उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स 335.97 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 83,871.32 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 120.60 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 25,694.95 अंक पर रहा।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ दिल्ली विस्फोट के प्रभाव को लेकर चिंताओं के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत हल्की रही। हालांकि, अमेरिकी सीनेट द्वारा विभिन्न विभागों में कामकाज ठप होने को समाप्त करने के लिए एक विधेयक पारित किए जाने से वैश्विक संकेतों के समर्थन से, बाजार में तेजी से सुधार हुआ और यह लाभ के साथ बंद हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि दूसरी तिमाही के नतीजों का सत्र समाप्त होने वाला है। मझोली तथा छोटी कंपनियों से जुड़े सूचकांकों के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के चलते इसके सकारात्मक रुख के साथ समाप्त होने की उम्मीद है। आईटी, वाहन, धातु और एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों) क्षेत्रों में बढ़त के कारण यह तेजी बरकरार रही।’’
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि., महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटर्नल, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल्स, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड और टाटा स्टील शामिल हैं।
बजाज फाइनेंस का शेयर सात प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसका कारण कंपनी के प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) की वृद्धि का कम अनुमान और परिसंपत्ति दबाव के बढ़ते संकेतों के बाद निवेशकों का सतर्क रुख अपनाना है। बजाज फिनसर्व में 6.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
नायर ने कहा, ‘‘निवेशक अब घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। खाद्य कीमतों में लगातार गिरावट के कारण इसमें और नरमी की उम्मीद है, जिससे आरबीआई नीतिगत दरों में और ढील दे सकता है। कई घरेलू अनुकूल परिस्थितियों के चलते तीसरी तिमाही में आय में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, बहुत कुछ अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के सफल समापन पर निर्भर करेगा।’’
मझोली कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़ा, जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत नुकसान में रहा।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘क्षेत्रीय स्तर पर, मिले-जुले रुख ने कारोबारियों को जोड़े रखा। आईटी, वाहन और धातु शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि वित्तीय, रियल्टी और औषधि कंपनियों के शेयरों में सुस्ती रही। मिडकैप सूचकांक में आधे प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यह चुनिंदा भागीदारी को दर्शाता है।’’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका जल्द ही भारत पर लगाए गए शुल्क को कम करेगा, क्योंकि दोनों देश एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंग सेंग और जापान का निक्की बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजार दोपहर के कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत बढ़कर 64.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 4,114.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 5,805.26 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे।
सोमवार को सेंसेक्स 319.07 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी 82.05 अंक के लाभ में रहा था।
भाषा रमण