फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद पुलिस का तलाश अभियान जारी
जोहेब वैभव
- 11 Nov 2025, 12:29 PM
- Updated: 12:29 PM
फरीदाबाद, 11 नवंबर (भाषा) फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर के एक चिकित्सक के किराए के दो कमरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्री बरामद होने के एक दिन बाद मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में व्यापक तलाशी अभियान जारी है।
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के संदिग्ध आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने की बात सामने आई है। विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक टीम अल फलाह विश्वविद्यालय में डेरा डाले हुए है, जहां कश्मीरी चिकित्सक पिछले साढ़े तीन साल से रह रहा था। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और चिकित्सकों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कई पुलिसकर्मी धौज थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
जांच में पता चला है कि यहां हिरासत में लिए गए एक मौलवी ने बताया कि उसने अपना कमरा एक ऑटो रिक्शा चालक को किराए पर दिया था, जिसने बाद में डॉ. मुजम्मिल को “सामान” रखने के लिए कमरा दे दिया था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुजम्मिल और दो अन्य चिकित्सकों समेत आठ लोगों को जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े "सफेदपोश" आतंकवादी मॉड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल निवासी और अल फलाह विश्वविद्यालय में चिकित्सक मुजम्मिल गनी (35) के फरीदाबाद में स्थित किराए के दो कमरों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। वह दिल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर धौज में अल फलाह विश्वविद्यालय में चिकित्सक के रूप में कार्यरत था।
दिल्ली में सोमवार को विस्फोट से पहले फतेहपुर टगा गांव के दाहर कॉलोनी से 2,563 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्री बरामद हुई थी।
इससे पहले दिल्ली से लगे फरीदाबाद में कश्मीरी चिकित्सक के किराए के कमरे से 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट जैसा पदार्थ और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।
एक बयान में कहा गया है कि कि फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत 2,900 किलोग्राम ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि मुजम्मिल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वांछित व्यक्ति के रूप में नामित किया था और वह श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में शामिल था।
भाषा जोहेब