बिहार चुनाव में ‘ऐतिहासिक’ जीत को लेकर भाजपा आश्वस्त; जंगल सफारी को लेकर राहुल पर तंज कसा
संतोष पारुल
- 10 Nov 2025, 09:00 PM
- Updated: 09:00 PM
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘निर्णायक और ऐतिहासिक’ जीत का भरोसा जताया। इसके साथ ही भाजपा ने मध्यप्रदेश के सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में जंगल सफारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्हें अपने ‘राजनीतिक पर्यटन’ का आनंद लेने की सलाह दी।
यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की भी आलोचना की और उनकी ओर से निर्वाचन आयोग पर लगाए गए आरोपों को ‘झूठा’ बताया।
प्रसाद ने दावा किया कि मनचाहा परिणाम नहीं मिलने पर ‘लोकतंत्र के सभी अंगों’ पर हमला करना विपक्षी नेताओं की आदत बन गई है।
भाजपा शासित राज्यों से सुरक्षाकर्मियों की कुल 208 कंपनियां बिहार में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जाने संबंधी तेजस्वी के दावे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘क्या हमने बिहार में पुलिस (सुरक्षा बल) या निर्वाचन आयोग भेजा था? झूठे आरोप लगाते हुए, वह इस स्तर तक गिर गए हैं।’’
पहले चरण के चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं का लिंग-वार डेटा सार्वजनिक नहीं किए जाने को लेकर तेजस्वी के निर्वाचन आयोग की आलोचना करने पर प्रसाद ने कहा कि उन्हें इंतजार करना चाहिए।
भाजपा नेता ने तेजस्वी के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की, जिसमें उन्होंने कहा था कि निर्वाचन आयोग भाजपा के ‘औजार’ के रूप में काम कर रहा है। प्रसाद ने कहा, ‘‘यह किस तरह की भाषा है?’’
उन्होंने राजद नेता से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि कैसे उनकी पार्टी के नेताओं ने बिहार में चुनाव जीता और कैसे अन्य विपक्षी नेताओं ने विभिन्न राज्यों में अपनी जीत सुनिश्चित की।
प्रसाद ने कहा, ‘‘सभी चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि संविधान खतरे में है। चाहे वह राहुल गांधी हों या उनके सहयोगी, इच्छाएं पूरी नहीं होने पर वे निर्वाचन आयोग से लेकर अदालत और संसद तक, लोकतंत्र के हर अंग पर हमला करना शुरू कर देते हैं।’’
भाजपा ने राहुल पर निशाना साधते हुए उन्हें एक ‘राजनीतिक पर्यटक’ करार दिया। प्रसाद ने कहा कि भाजपा नीत राजग बिहार विधानसभा के चुनाव में भारी अंतर से निर्णायक और ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘इन दिनों ‘मिस्टर पर्यटक’ कहां हैं? ... सुना है वह पचमढ़ी में टाइगर सफारी के लिए गए थे। राहुल गांधी एक राजनीतिक पर्यटक हैं। हर दिन उनके बारे में यही धारणा पुष्ट होती है।’’
प्रसाद ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी, आप अपने राजनीतिक पर्यटन का लुत्फ उठाते रहिए। आप को मध्यप्रदेश के जंगल में थोड़ा आराम करने की जरूरत है।’’
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार चुनाव में राजद के ‘जंगल राज’ और राजग के ‘सुशासन’ के बीच मुकाबला है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जंगल राज के दौरान आतंक, भय और भ्रष्टाचार व्याप्त था तथा कार्रवाई का अभाव था... उन दिनों को याद करने पर लोगों को एहसास हो गया है कि उन्हें राजग पर भरोसा रखना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार, कुशासन और आतंक के जरिये अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। तेजस्वी यादव अपने पिता (लालू प्रसाद) की ‘जंगल राज’ विरासत के मुखिया हैं।’’
प्रसाद ने तेजस्वी की इस टिप्पणी के लिए भी उनकी आलोचना की कि सभी उद्योग केवल भाजपा शासित राज्यों में ही स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से राजद नेता (तेजस्वी) राहुल गांधी के संपर्क में आए हैं, उन्होंने भी बिना तैयारी के बेबुनियाद दावे करना शुरू कर दिया है।
सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 17 इथेनॉल परियोजनाएं लागू की जा चुकी हैं, जो राजग शासन में कपड़ा क्षेत्र में ‘बैग क्लस्टर का एक बड़ा केंद्र’ बन गया है।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘बिहार खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में बिस्कुट उद्योग का एक बड़ा केंद्र बन गया है। बिहार में 1.18 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं और उनमें से कई पर काम चल रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार की महिलाओं ने नीतीश जी का काम देखा है, यही वजह है कि इस चुनाव में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। महिलाओं ने नीतीश जी और मोदी जी का काम देखा है।’’
भाषा संतोष