बडगाम सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी
शोभना दिलीप
- 10 Nov 2025, 07:13 PM
- Updated: 07:13 PM
श्रीनगर, 10 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को होने वाले उपचुनाव के वास्ते सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे सरकार के मुखिया और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख के रूप में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के प्रदर्शन की अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।
बडगाम विधानसभा क्षेत्र और नगरोटा में मंगलवार को मतदान होगा। ये सीट पिछले वर्ष रिक्त हुई थीं।
बडगाम सीट के लिए 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अब्दुल्ला ने 2024 के विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर जीत हासिल की थी और बाद में बडगाम सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद से यह सीट रिक्त हो गई थी और इस लिए इस पर चुनाव कराए जा रहे हैं।
बडगाम नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का गढ़ रहा है, जहां 1962 से ही इसके उम्मीदवार जीतते रहे हैं। अपवाद के तौर पर 1972 में कांग्रेस उम्मीदवार ने यहां से जीत हासिल की थी।
श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य आगा रूहुल्लाह मेहदी ने 2002, 2008 और 2014 के विधानसभा चुनाव में बडगाम सीट से जीत हासिल की, अब्दुल्ला 2024 में यहां से विजयी हुए थे।
मेहदी का जम्मू-कश्मीर में वर्तमान आरक्षण नीति सहित कई मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व से मतभेद हो गया और उन्होंने उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार भी नहीं किया।
प्रभावशाली शिया नेता मेहदी की एनसी उम्मीदवार आगा महमूद के प्रचार अभियान से अनुपस्थिति को पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। आगा महमूद, मेहदी के रिश्तेदार भी हैं।
सत्तारूढ़ पार्टी ने बडगाम से पार्टी उम्मीदवार के प्रचार और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री और कैबिनेट सहयोगियों समेत वरिष्ठ नेताओं को तैनात करके कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो गया। महमूद को पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) के आगा मुंतज़िर से कड़ी चुनौती मिल रही है।
दो शिया उम्मीदवारों के अलावा, अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के सैयद मोहसिन, अवामी इत्तेहाद पार्टी के नजीर अहमद खान, आम आदमी पार्टी की दीबा खान और निर्दलीय उम्मीदवार मुंतजिर मोहिउद्दीन शामिल हैं।
यदि एनसी इस सीट से विजयी होती है, तो यह न केवल चुनावी तौर पर, बल्कि संगठनात्मक तौर पर भी पार्टी के मनोबल को बढ़ाने वाला होगा, क्योंकि इससे पार्टी की मेहदी के बिना भी अनुकूल परिणाम लाने की क्षमता प्रदर्शित होगी, जिनका इस निर्वाचन क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव है।
अधिकारियों ने बताया कि बडगाम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.26 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनके लिए 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी प्रबंध किए गए हैं।
मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
भाषा शोभना