ट्राई ‘इंटरकनेक्शन’ नियमों की करेगा समीक्षा, परिचर्चा पत्र जारी
रमण अजय
- 10 Nov 2025, 06:56 PM
- Updated: 06:56 PM
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई सभी नौ मौजूदा इंटरकनेक्शन नियमों की समीक्षा कर रहा है। उसने उपग्रह-आधारित दूरसंचार नेटवर्क के लिए अन्य दूरसंचार नेटवर्कों के साथ इंटरकनेक्ट ढांचे सहित कई पहलुओं पर संबंधित पक्षों के सुझाव मांगे हैं।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा कि कुल मिलाकर, समीक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नियामकीय ढांचा प्रौद्योगिकी के विकास और दूरसंचार क्षेत्र में बदलावों को ध्यान में रखे।
सेवा प्रदाताओं के बीच इंटरकनेक्शन के दौरान वर्तमान में लागू विभिन्न शुल्कों से संबंधित नियामक पहलुओं, जैसे इंटरकनेक्शन शुल्क, इंटरकनेक्शन उपयोग शुल्क (उत्पत्ति शुल्क, पारगमन शुल्क, कैरिज शुल्क, ट्रांजिट कैरिज शुल्क, समाप्ति शुल्क और अंतरराष्ट्रीय समाप्ति शुल्क) और रेफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर (आरआईओ) ढांचे की भी परामर्श पत्र के माध्यम से पड़ताल की जा रही है।
ट्राई ने कहा कि इसकी समीक्षा आईपी-आधारित इंटरकनेक्शन की जांच पर केंद्रित है। यह अधिक प्रासंगिक है क्योंकि 4जी/5जी के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए बेहतर सेवा गुणवत्ता, इंटरकनेक्शन के स्तर की आवश्यकता होती है। यह वर्तमान में मोबाइल नेटवर्क इंटरकनेक्शन के लिए एलएसए (लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र) स्तर पर और फिक्स्ड लाइन टेलीफोन नेटवर्क इंटरकनेक्शन के लिए जिला/तहसील स्तर पर हैं।
सरल शब्दों में कहें तो, इंटरकनेक्शन विभिन्न दूरसंचार नेटवर्क को जोड़ता है, जिससे उपयोगकर्ताओं के बीच निर्बाध संचार संभव होता है और यह वस्तुतः नेटवर्क की रीढ़ की हड्डी है। इसमें वाणिज्यिक और तकनीकी व्यवस्थाएं शामिल हैं जिनके तहत नेटवर्क प्रदाता अपने नेटवर्क और सेवाओं को जोड़ते हैं ताकि उनके ग्राहक अन्य नेटवर्क प्रदाताओं के ग्राहकों और सेवाओं तक पहुंच बना सकें।
नियामक ने परामर्श पत्र में कहा, ‘‘वर्तमान समीक्षा का उद्देश्य उपग्रह-आधारित दूरसंचार नेटवर्क जैसे उभरते मंचों से संबंधित इंटरकनेक्शन मुद्दों की भी जांच करना है। इसमें प्रमुख पहलुओं में पॉइंट्स ऑफ इंटरकनेक्ट (पीसी) की प्रकृति और स्थान शामिल हैं, विशेष रूप से वे जो सैटेलाइट अर्थ स्टेशन गेटवे और अन्य सैटेलाइट, मोबाइल और फिक्स्ड-लाइन नेटवर्क के साथ उनके इंटरकनेक्शन से जुड़े हैं।’’
सभी मौजूदा इंटरकनेक्शन नियमों (कुल नौ) की समीक्षा करने वाला यह पत्र, अन्य दूरसंचार नेटवर्क के साथ उपग्रह-आधारित दूरसंचार नेटवर्क के लिए इंटरकनेक्शन ढांचे के बारे में संबंधित पक्षों की राय जानना चाहता है।
ट्राई ने कहा, ‘‘इसके अलावा, क्या एमएसएस (मोबाइल सैटेलाइट सेवा) और एफएसएस (फिक्स्ड-सैटेलाइट सेवा) उपग्रह-आधारित दूरसंचार नेटवर्क के लिए इंटरकनेक्शन ढांचे अलग-अलग होने चाहिए?’’
दूरसंचार नियामक ने हितधारकों से इस बारे में राय मांगी है कि क्या इंटरकनेक्शन के वित्तीय दायित्वों के कारण परिचालकों के हितों की रक्षा के लिए एक दूरसंचार कंपनी द्वारा दूसरी कंपनी को बैंक गारंटी प्रदान करना आवश्यक है।
उसने पूछा है, ‘‘क्या इन विनियमों में दिए गए वित्तीय रूप से हतोत्साहित करने की व्यवस्था को संशोधित करने की आवश्यकता है? यदि हां, तो क्या परिवर्तन किए जाने चाहिए?’’
मौजूदा एसएमएस समाप्ति शुल्क की भी समीक्षा की जानी है, और ट्राई ने पूछा है कि क्या एनएलडीओ (नेशनल लांग डिस्टेंस ऑपरेटर) द्वारा किसी सेवा क्षेत्र के बीच एसएमएस भेजने पर एसएमएस कैरिज शुल्क निर्धारित करने की आवश्यकता है।
भाषा रमण