रणजी ट्रॉफी: मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को पारी और 120 रन से हराया
सुधीर आनन्द
- 10 Nov 2025, 06:03 PM
- Updated: 06:03 PM
मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी के पांच विकेट की बदौलत मुंबई ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश को पारी और 120 रन से हरा दिया।
पहली पारी में 446 रन बनाने के बाद मुंबई ने दो दिन में दो बार हिमाचल को आउट करके सत्र की दूसरी जीत दर्ज की।
मैच के तीसरे दिन हिमाचल की टीम सपाट पिच पर पहली पारी में 187 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी टीम अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सकी और पुखराज मान की 109 गेंद में नौ चौकों से 65 रन की पारी के बावजूद 139 रन पर ढेर हो गई।
हिमाचल ने दिन की शुरुआत पहली पारी में सात विकेट पर 94 रन के स्कोर से की। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वैभव अरोड़ा ने 61 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से 51 रन की पारी खेली।
अरोड़ा ने निखिल गंगटा (नाबाद 64) के साथ नौवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम को फॉलोआन से नहीं बचा पाए।
मुंबई ने पहली पारी के आधार पर 259 रन की बढ़त हासिल की।
फॉलोआन खेलते हुए हिमाचल की टीम ने मुलानी (37 रन पर पांच विकेट) और मुशीर खान (23 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 49.1 ओवर में 139 रन पर सिमट गई।
मुंबई को इस जीत से सात अंक मिले।
नयी दिल्ली में दिल्ली के खिलाफ 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर ने दो विकेट पर 55 रन बना लिए हैं।
दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 277 रन पर ढेर हो गई। एक समय तीन विकेट पर 244 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही मेजबान टीम ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवा दिए।
जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त हासिल की थी।
दिल्ली की ओर कप्तान आयुष बडोनी (72) और आयुष दोसेजा (62) ने अर्धशतक जड़े।
जम्मू-कश्मीर की ओर से वंशज शर्मा ने 68 रन देकर छह विकेट चटकाए।
दिन का खेल खत्म होने पर कामरान इकबाल 32 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि वंशज ने अभी खाता नहीं खोला है।
जम्मू-कश्मीर को अंतिम दिन जीत के लिए 124 रन जबकि दिल्ली को आठ विकेट की दरकार है।
हैदराबाद में मेजबान हैदराबाद ने राजस्थान को पहली पारी में 269 रन पर आउट करके 95 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में सात विकेट पर 198 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 293 रन तक पहुंचाया।
हैदरबाद की ओर से दूसरी पारी में कप्तान राहुल सिंह गहलोत ने 59 रन की पारी खेली।
रायपुर में छत्तीसगढ़ ने पुडुचेरी को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए।
पहली पारी में 172 रन से पिछड़ने के बाद पुडुचेरी की टीम दूसरी पारी में भी 175 रन ही बना सकी।
मेजबान टीम को चार रन का लक्ष्य मिला और आयुष पांडे ने पहली गेंद पर चौके के साथ टीम को जीत दिला दी।
भाषा सुधीर आनन्द