प्रमोद भगत, कृष्णा नागर और सुकांत कदम जापान पैरा बैडमिंटन में चमके
सुधीर पंत
- 09 Nov 2025, 07:35 PM
- Updated: 07:35 PM
शिजुओका सिटी (जापान), नौ नवंबर (भाषा) स्टार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों प्रमोद भगत, कृष्णा नागर और सुकांत कदम ने रविवार को यहां जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारत ने आधे दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक जीते।
भगत ने एकल, युगल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता जबकि तोक्यो पैरालंपिक चैंपियन नागर ने एकल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक हासिल किए। सुकांत ने पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा एकल में रजत पदक हासिल किया।
भगत ने एसएल3 वर्ग में पुरुष एकल में जापान के दाइसुके फुजिहारा के खिलाफ पहला गेम गंवाने और दूसरे में 16-19 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एक घंटे और 33 मिनट में 17-21, 21-19, 21-10 से जीत दर्ज की।
पुरुष युगल में भगत ने सुकांत के साथ मिलकर जगदीश दिल्ली और नवीन शिवकुमार की हमवतन जोड़ी को 21-17, 18-21, 21-16 से हराया।
भगत ने इसके बाद मनीषा रामदास के साथ मिलकर एसएल4-एसयू5 वर्ग में नितीश कुमार और टी मुरुगेसन की हमवतन जोड़ी को 29 मिनट में 21-19, 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक ही हैट्रिक पूरी की।
भगत ने मैच के बाद कहा, ‘‘यहां तीन स्वर्ण पदक जीतना बहुत मायने रखता है। ऐसे देश में प्रदर्शन करना हमेशा खास होता है जो पैरा बैडमिंटन को इतनी गहराई से महत्व देता है। हर मैच ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से परखा और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं इस दबाव से कैसे निपटा।’’
नागर ने एसएच6 वर्ग के पुरुष एकल फाइनल में अमेरिका में माइल्स क्राजेवस्की को 22-20, 21-13 से हराया और फिर नित्या श्री के साथ मिलकर मिश्रित युगल का भी खिताब जीता।
सुकांत ने भगत के साथ स्वर्ण पदक जीतने के अलावा एसएल4 एकल में रजत पदक हासिल किया जहां उन्हें कड़े मुकाबले में हमवतन भारतीय नवीन शिवकुमार से हार का सामना करना पड़ा।
मनदीप कौर और नीरज ने महिला एसएल3 वर्ग में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता। महिला युगल एसएल3-एसयू5 में मानसी जोशी और तुलसीमति मुरुगेसन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि नीरज-आरती और संजना कुमारी-शांतिया ने कांस्य पदक जीता।
मानसी जोशी और रूथिक रघुपति ने मिश्रित युगल (एसएल3-एसयू5) में कांस्य पदक जीता। सूर्यकांत ने पुरुष एसएल4 में कांस्य पदक जीता जबकि तुलसीमति, मनीषा रामदास और शांतिया ने महिला एसयू5 वर्ग में क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।
हार्दिक मक्कड़ और रूथिक रघुपति ने पुरुष युगल एसयू5 में रजत पदक जीता जबकि नित्या श्री ने महिला एकल एसएच6 में स्वर्ण पदक जीता।
भाषा सुधीर