केरल के पलक्कड़ में कार पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत
सुरभि रंजन
- 09 Nov 2025, 03:06 PM
- Updated: 03:06 PM
पलक्कड़ (केरल), नौ नवंबर (भाषा) केरल के पलक्कड़ जिले में एक कार चालक के नियंत्रण खो देने के कारण एक कार, पेड़ से टकराने के बाद पास के धान के खेत में पलट गई, जिससे इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात पलक्कड़-चित्तूर मार्ग पर हुआ।
उन्होंने रविवार को बताया कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन अन्य यात्रियों को घायल अवस्था में पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सनूश (19), रोहन रंजीत (24) और रोहन संतोष (22) के रूप में हुई है। ये सभी पलक्कड़ के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि घायलों में ऋषि (24), जितिन (21) और आदित्यन (23) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रात लगभग साढ़े 10 बजे हुई जब छह युवक चित्तूर से पलक्कड़ जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने अचानक कार के सामने से गुजरे एक जंगली सूअर से टकराने से बचने के लिए वाहन को मोड़ दिया, जिसके कारण वाहन पर से उसने नियंत्रण हट गया और कार पेड़ से जा टकराई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जीवित बचे लोगों में से एक को त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य को तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘शेष लोगों को केवल मामूली चोटें आईं। घायलों के बयान के अनुसार कार तेज गति से चल रही थी और तभी चालक ने सड़क पर एक परछाई जैसी चीज देखी तथा अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह परछाई संभवत: किसी जंगली जानवर की थी।’’
सूत्रों ने बताया कि घटना में मारे गए सभी युवक दोस्त थे और उन्हें साथ-साथ यात्रा करने की आदत थी। स्थानीय लोगों, पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मृतकों और घायलों को वाहन से बाहर निकाला।
एक स्थानीय निवासी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यहां जंगली सूअरों का घूमते रहना एक बड़ी चिंता का विषय है। घायलों ने बताया कि सूअर जैसे किसी जंगली जानवर ने वाहन पर टक्कर मार दी।’’
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस बीच राज्य के मंत्री ए. के. शशिंद्रन और के. कृष्णनकुट्टी ने युवक की मौत पर शोक व्यक्त किया और घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं।
वन मंत्री ए. के. शशिंद्रन ने कहा, ‘‘कुछ लोगों का कहना है कि यह जंगली सूअर के हमले के कारण हुआ। यह भी कहा जा रहा है कि कार के पेड़ से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। इसलिए व्यापक और गहन जांच के बाद ही सटीक कारण का पता चल पाएगा।’’
उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर दुर्घटना वन्यजीव के हमले के कारण हुई है तो मारे गए युवकों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता और लाभ प्रदान किए जाएंगे। बिजली मंत्री कृष्णनकुट्टी ने भी कहा कि केवल विस्तृत जांच से ही दुर्घटना के कारण का पता चल पाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘सड़क का घुमावदार मोड़ और जंगली सूअर का टकराना... दोनों ही बातें दुर्घटना का कारण बताई जा रही हैं। हमें अब भी सटीक कारण का पता नहीं है। इसलिए, गहन जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा सुरभि