सरसों तेल-तिलहन में सुधार, पाम-पामोलीन में गिरावट
राजेश राजेश पाण्डेय
- 08 Nov 2025, 07:37 PM
- Updated: 07:37 PM
नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) स्थानीय बाजार में शनिवार को सटोरिया गतिविधियों की वजह से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार देखने को मिला। इसके अलावा सोयाबीन के दाम के आसपास भाव होने के बीच जाड़े में मांग कमजोर रहने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई। विदेशों में बाजार बंद रहने के बीच कामकाज सुस्त होने से बाकी तेल-तिलहनों के भाव स्थिर बने रहे। कल रात शिकॉगो एक्सचेंज सुधार के साथ बंद हुआ था।
सूत्रों ने कहा कि स्टॉकिस्टों की सटोरिया गतिविधि के कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम मजबूत हुए हैं पर हकीकत यह है कि ऊंचे दाम के कारण सरसों तेल की लिवाली कमजोर है।
उन्होंने कहा कि सीपीओ और पामोलीन का दाम सोयाबीन के आसपास जा पहुंचा है। ऐसे में पाम-पामोलीन की मांग प्रभावित हो रही है। वैसे भी जाड़े के मौसम में अपने जमने के गुण की वजह से पाम-पामोलीन की मांग कमजोर रहती है। इन कारणों से पाम-पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
विदेशों में बाजार बंद रहने और सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम स्थिर रहे।
सूत्रों ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा कि बाजार में सोयाबीन, सूरजमुखी और मूंगफली जैसी तिलहन फसलों के हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कमजोर हैं। आयातक अपने बैंकों काा ऋण साखपत्र (एलसी) को चलायमान रखने के लिए और बैंकों का कर्ज लौटाने के लिए अपने सौदों को लागत से नीचे दाम पर बेच रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार को ठोस इंतजाम करने होंगे। ऐसी बिक्री से पूरे बाजार की कारोबारी धारणा प्रभावित होती है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,100-7,150 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,900-6,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,290-2,590 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,875 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,485-2,585 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,485-2,620 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,325 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,550-4,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,250-4,350 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश