निधीश के छह विकेट, केरल ने सौराष्ट्र को 160 रन पर समेट दिया
नमिता आनन्द
- 08 Nov 2025, 07:26 PM
- Updated: 07:26 PM
मंगलापुरम (केरल), आठ नवंबर (भाषा) मध्यम गति के गेंदबाज एमडी निधीश के छह विकेटों की बदौलत केरल ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन सौराष्ट्र को पहली पारी में महज 160 रन पर समेटकर स्टंप तक दो विकेट पर 82 रन बना लिए।
केरल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दाएं हाथ के गेंदबाज निधीश (20 रन देकर छह विकेट) ने सौराष्ट्र के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया जिससे मेहमान टीम 55.2 ओवरों में 160 रन पर ऑल आउट हो गई।
निधीश ने प्रथम श्रेणी मैच में आठवीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।
सौराष्ट्र के लिए जय गोहिल ने 123 गेंद में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। इस तरह उन्होंने सौराष्ट्र के कुल स्कोर में आधे से ज्यादा रन का योगदान दिया।
पहले ओवर में हार्विक देसाई को शून्य पर आउट करने के बाद निधीश ने सातवें ओवर में चिराग जानी (05) और अर्पित वासवडा (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया। वह हैट्रिक से चूक गए जिससे सौराष्ट्र का स्कोर तीन विकेट पर सात रन हो गया।
इसके बाद उन्होंने प्रेरक मांकड़ (13) और अंश गोसाई (01) को आउट कर 27वें ओवर में सौराष्ट्र का स्कोर पांच विकेट पर 82 रन कर दिया।
गोहिल और मांकड़ के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 69 रन की साझेदारी की बदौलत सौराष्ट्र 150 के पार पहुंचा।
केरल ने स्टंप तक 22 ओवर में दो विकेट पर 82 रन बना लिए थे जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल 58 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे।
सौराष्ट्र के लिए हितेन कानबी ने दोनों विकेट लिए।
ग्रुप के एक अन्य मैच में कर्नाटक ने महाराष्ट्र के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 257 रन बना लिए। कर्नाटक का एक समय स्कोर तीन विकेट पर 89 रन था।
कप्तान और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 80 रन बनाए जबकि रविचंद्रन स्मरण ने कर्नाटक के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद 84 गेंद पर 54 रन की पारी खेली।
करुण नायर चार रन बनाकर रामकृष्ण घोष की गेंद पर आउट हुए।
अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना ने 80 रन देकर तीन विकेट लिए।
पोरवोरिम में गोवा ने मध्य प्रदेश के खिलाफ सूयश प्रभुदेसाई के 65 रन की बदौलत स्टंप तक आठ विकेट खोकर 256 रन बना लिए। मध्य प्रदेश के लिए सारांश जैन ने 72 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
चंडीगढ़ में ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 51 ओवर में 173 रन पर सिमट गई जिसमें उसके लिए निखिल ठाकुर ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पंजाब के आयुष गोयल ने चार और हरप्रीत बराड़ ने तीन विकेट हासिल किए।
पंजाब ने स्टंप तक 26 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए थे।
भाषा नमिता आनन्द