एकरमैन की शतकीय पारी , लेकिन तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ए मजबूत स्थिति में
आनन्द मोना
- 07 Nov 2025, 06:31 PM
- Updated: 06:31 PM
... जी उन्नीकृष्णन
बेंगलुरु, सात नवंबर (भाषा) मार्क्स एकरमैन की शतकीय पारी के बावजूद भारत ए ने दूसरे चार दिवसीय मैच में शुक्रवार को यहां दूसरे दिन तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते दक्षिण अफ्रीका ए की पहली पारी को 221 रन पर समेट कर पहली पारी में 34 रन की बढ़त हासिल की।
भारत ‘ए’ ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 78 रन बनाकर अपनी बढ़त को 112 रन तक पहुंचा दिया। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (26) के साथ कुलदीप यादव (शून्य) क्रीज पर मौजूद हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन पर तीन विकेट), मोहम्मद सिराज (61 रन पर दो विकेट) और आकाशदीप (28 रन पर दो विकेट) ने बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र की पिच का शानदार तरीके से इस्तेमाल करते करने हुए आपस में सात विकेट साझा किये जिससे दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 221 रन पर सिमट गयी।
एकरमैन (118 गेंद में 134 रन) ने एक छोर संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 17 चौके और पांच छक्के जड़े।
सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन मैच में लगातार दूसरी बार खाता खोलने में नाकाम रहे और इस तरह उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी संभावनाओं को और कमजोर कर लिया। साई सुदर्शन भी 38 गेंद में 23 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में नहीं दिखे।
देवदत्त पडिक्कल (24) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन गली क्षेत्र में सेसेगो सेनोक्वाने ने शानदार कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया।
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने एकरमैन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ज्यादातर बल्लेबाज परेशानी में दिखा।
भारत के पहली पारी में 255 रन के जवाब में टीम ने शुरुआती आठ ओवर में ही 12 रन तक तीन विकेट गंवा दिये। सेनोक्वाने आकाशदीप की गेंद स्विंग को भांपने में विफल रहे और गेंद ने उनके स्टंप को उखाड़ दिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (शून्य) मैदानी अंपायर द्वारा आकाश की गेंद पर लेग साइड में विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा कैच की अपील को स्वीकार करने से निराश दिखे। इस बीच सिराज ने जुबैर हमजा (आठ) को पगबाधा कर दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए।
सिराज और आकाश की नई गेंद की तेज गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले पिच से गति और उछाल हासिल कर भारतीय टीम प्रबंधन को काफी हद तक प्रभावित किया होगा।
एकरमैन और सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन (26) ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर मेजबान टीम को लंच तक तीन विकेट पर 76 रन पर पहुंचाकर वापसी की कोशिश की।
प्रसिद्ध ने दूसरे सत्र के शुरूआती ओवर में ही हरमन और कॉनर एस्टरहुइजन को आउट कर 76 रन पर ही दक्षिण अफ्रीका ए की आधी टीम को पवेलियन में पहुंचा दिया।
टीम ने 121 रन के स्कोर तक सात विकेट गंवा दिए लेकिन एकरमैन को प्रेनेलन सुब्रायण (20) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 66 गेंद में 86 रन की साझेदारी कर टीम को 200 रन के पार ले गये।
एकरमैन ने इस दौरान सिराज के खिलाफ ज्यादा आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने पारी के 37वें ओवर में इस भारतीय गेंदबाज के खिलाफ दो छक्के और तीन चौके की मदद से 24 रन बटोरे।
इस 29 साल के बल्लेबाज ने 77 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन सिराज के खिलाफ आक्रामक रूख से महज 22 गेंद में अगले 50 रन पूरे कर प्रथम श्रेणी में 79वें मैच में 13वां शतक जड़ अपने 5000 रन पूरे किये।
सिराज ने सटीक थ्रो के साथ सुब्रायण को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
एकरमैन इसके तुरंत बाद वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे की गेंद पर रिवर्स स्कूप की कोशिश में पंत को आसान कैच देकर आउट हुए।
भाषा आनन्द