घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 95 अंक फिसला
निहारिका निहारिका प्रेम
- 07 Nov 2025, 05:30 PM
- Updated: 05:30 PM
मुंबई, सात नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 95 अंक टूटा जबकि एनएसई निफ्टी 25,500 अंक से नीचे आ गया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 94.73 अंक यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 83,216.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 640.06 अंक तक लुढ़क गया था।
एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 17.40 अंक यानी 0.07 प्रतिशत कमजोर होकर 25,492.30 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल में सर्वाधिक 4.46 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर भी नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में तेजी दर्ज की गई।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहे क्योंकि प्रमुख समर्थन स्तरों पर खरीदारी बढ़ी। हालांकि कंपनियों के मिलेजुले नतीजों, सतर्क वैश्विक संकेतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच इसे रुझान में बदलाव कहना जल्दबाजी होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बाजार अभी अमेरिका में सरकारी विभागों के कामकाज ठप होने(‘शटडाउन’) और शुल्क संबंधी घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखेंगे। साथ ही अमेरिका-भारत एवं अमेरिका-चीन समझौतों पर भी नजर रहेगी।’’
बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही।
बीएसई पर कुल 2,105 शेयर में गिरावट आई जबकि 2,069 शेयर लाभ में रहे और 141 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
छुट्टियों से प्रभावित इस सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स में कुल 722.43 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि निफ्टी में 229.8 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट आई।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोप के बाजार भी दोपहर तक गिरावट में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,263.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,283.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 148.14 अंक गिरकर 83,311.01 अंक और निफ्टी 87.95 अंक फिसलकर 25,509.70 अंक पर बंद हुआ था।
भाषा निहारिका निहारिका