पूर्वी दिल्ली में कूरियर बॉय ने आईफोन-17 की लूट का नाटक रचा, चार गिरफ्तार
सुमित मनीषा
- 06 Nov 2025, 05:11 PM
- Updated: 05:11 PM
नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में एक कूरियर बॉय ने दावा किया कि बंदूक की नोंक पर उससे 25 मोबाइल फोन लूट लिए गए, जिनमें 14 नवीनतम आईफोन-17 शामिल थे। लेकिन बृहस्पतिवार को पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि यह पूरी घटना एक योजनाबद्ध नकली चोरी थी और वही कूरियर बॉय इसका षडयंत्रकर्ता निकला।
पुलिस ने बताया कि यह तथाकथित लूट वास्तव में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन की खेप चुराने की योजना थी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा, "हमारी टीम ने उनकी साजिश का भंडाफोड़ किया और घटना को मनगढ़ंत बनाने के आरोप में शिकायतकर्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।"
उन्होंने कहा कि सभी 25 मोबाइल फोन - 14 आईफोन 17, 10 वनप्लस डिवाइस और एक वीवो हैंडसेट - को इस कृत्य में इस्तेमाल किए गए दो स्कूटरों के साथ बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता आशीष कुमार (25) शकरपुर स्थित एक दुकान में कूरियर बॉय का काम करता था।
आशीष ने मंगलवार को दावा किया था कि जब वह फोन देने के लिए करोल बाग की ओर जा रहा था तो विकास मार्ग फ्लाईओवर के पास स्कूटर पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उसे रोका, उस पर बंदूक तान दी और उसका बैग छीन लिया जिसमें मोबाइल फोन की खेप थी।
डीसीपी ने कहा, "मामला गंभीर लग रहा था, जिसके चलते शकरपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन जैसे ही जांचकर्ताओं ने घटनाक्रम में तारतम्य बिठाना शुरू किया, विसंगतियां सामने आईं। कथित रास्ते के कई बिंदुओं पर लगे सीसीटीवी फुटेज शिकायतकर्ता के बयान से मेल नहीं खा रहे थे। उसकी गतिविधियों और कॉल रिकॉर्ड से भी संदेह पैदा हुआ।"
उन्होंने ने बताया कि पूछताछ के दौरान आशीष ने कबूल किया कि उसने अपने तीन साथियों शमीम, स्थानीय मोबाइल विक्रेता अमन और तनवीर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि गिरोह ने कथित तौर पर फोन बेचकर उससे प्राप्त रकम को आपस में बांटने की योजना बनाई थी।
डीसीपी ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता शमीम (27) ने रसद और खरीदारों का इंतजाम किया। पूर्वी दिल्ली निवासी अमन (29) और तनवीर (32) ने कहानी को विश्वसनीय बनाने के लिए आशीष के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले कि वे कहीं और बेचे जा सकें पुलिस ने चोरी किए गए सभी मोबाइल फोन उनके कब्जे से बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता अब अतीत में हुए इसी तरह के धोखाधड़ी के मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच कर रहे हैं।
भाषा सुमित