प्रधानमंत्री, शाह, सीतारमण कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम का दौरा करेंगे: हिमंत
प्रचेता अविनाश
- 06 Nov 2025, 05:12 PM
- Updated: 05:12 PM
गुवाहाटी, छह नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी हफ्तों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए असम का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित कई राष्ट्रीय नेताओं का स्वागत करेगा।’’
शर्मा ने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगी जो ‘‘नए भारत’’ में असम के बढ़ते कद को दर्शाती हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अगले दो महीनों में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री विभिन्न परियोजनाओं के लिए असम आएंगे।
शर्मा ने बताया, ‘‘दिसंबर में प्रधानमंत्री गुवाहाटी हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह नामरूप में 12 लाख मीट्रिक टन यूरिया और अमोनिया कारखाने की आधारशिला भी रखेंगे।’’
जुलाई में, डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप में एक नयी अमोनिया-यूरिया कंपनी ‘असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड’ (एवीएफसीसीएल) स्थापित की गई है। ब्रह्मपुत्र घाटी उर्वरक निगम लिमिटेड (बीवीएफसीएल) के मौजूदा परिसर में एक नए संयंत्र के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च में मंजूरी दी थी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता वाले एक नये यूरिया संयंत्र की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, "जनवरी में प्रधानमंत्री ब्रह्मपुत्र नदी पर बने गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी पुल को जनता को समर्पित करने आएंगे। वह काजीरंगा में एलिवेटेड कॉरिडोर, सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेसवे, आईआईएम-गुवाहाटी और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।"
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में गुवाहाटी आएंगे। वह गुवाहाटी में 5,000 सीटों की क्षमता वाले ज्योति-विष्णु कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, "वह महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटाद्रवा में भी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।"
इसके अलावा, गृह मंत्री गुवाहाटी में भाजपा के बूथ समिति अध्यक्षों की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे।
शर्मा ने कहा, "निर्मला सीतारमण कल यहां पहुंचेंगी। वह जागीरोड में सेमीकंडक्टर इकाई में कार्यरत लगभग 300 होनहार युवाओं से बातचीत करेंगी। वह रिवरफ्रंट परियोजना के साथ-साथ गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र पर जहाज टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगी।"
सीतारमण आठ नवंबर को गोहपुर जाएंगी और स्वाहिद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी।
असम कैबिनेट ने जून में 400 करोड़ रुपये की लागत से इस विश्वविद्यालय के विकास को मंजूरी दी थी।
शर्मा ने कहा, "राजनाथ सिंह नौ नवंबर को पहुंचेंगे और भारतीय वायु सेना के एयर शो में भाग लेंगे।"
भारतीय वायु सेना अपनी 93वीं वर्षगांठ के हिस्से के रूप में नौ नवंबर को गुवाहाटी में अपने लड़ाकू और परिवहन विमानों का प्रदर्शन करते हुए एक एयर शो आयोजित करेगी।
भाषा प्रचेता