पश्चिम बंगाल में एसआईआर : निर्वाचन आयोग बृहस्पतिवार से गणना प्रपत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा
आशीष माधव
- 05 Nov 2025, 09:49 PM
- Updated: 09:49 PM
कोलकाता, पांच नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि वह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद के तहत पश्चिम बंगाल में अपने-अपने घरों पर अनुपस्थित मतदाताओं के लिए बृहस्पतिवार सुबह से ऑनलाइन गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएगा। घर-घर जाकर गणना का चरण चार नवंबर से शुरू हो गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऑनलाइन मोड में गणना प्रपत्र भरने की सुविधा राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल के नए डोमेन के साथ-साथ आयोग के ऐप पर भी उपलब्ध होगी।
राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में 80,000 से अधिक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घरों में जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने और एकत्र करने के तैनात किए गए हैं, लेकिन उनके साथ-साथ ऑनलाइन प्रपत्र भरने की आयोग की योजना को पहले दिन ही "तकनीकी गड़बड़ियों" के कारण झटका लगा।
तकनीकी कारणों से मंगलवार को पोर्टल पर सेवा शुरू नहीं हो पाई और आयोग के अधिकारियों ने इसे जल्द से जल्द शुरू करने का वादा किया था।
एक अधिकारी ने बताया, "एक बार प्रपत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने पर, जो मतदाता अपने संबंधित बीएलओ से प्रपत्र नहीं ले पाए हैं, वे उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और लगभग उसी तरह भर सकते हैं जैसे वे ऑफलाइन मोड में भरते हैं। इसके बाद, वे पोर्टल पर उपलब्ध निर्देशों का पालन करके भरे हुए फॉर्म को अपलोड कर सकेंगे।"
इस बीच, एक सूत्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर बीएलओ से व्यक्तिगत रूप से अपना गणना प्रपत्र प्राप्त किया।
ममता ने एक दिन पहले एसआईआर पर सवाल उठाते हुए विरोध मार्च का नेतृत्व किया था।
सूत्र ने बताया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 77 के प्रभारी बीएलओ अमित कुमार रॉय दिन में करीब 10:30 बजे हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित बनर्जी के आवास पर पहुंचे। सूत्र ने बताया कि मित्रा इंस्टीट्यूशन से जुड़े रॉय को मार्ग पर पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने रोक लिया।
उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने अपना परिचय दिया और बताया कि उन्हें बनर्जी के आवास पते, 30बी, हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर मतदाता को "गणना प्रपत्र" देना है। अधिकारी ने बताया, "एक पुलिसकर्मी ने शुरू में रॉय को बताया कि सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी और प्रपत्र उन्हें सौंपने के लिए कहा।"
रॉय ने प्रपत्र सौंपने से इनकार कर दिया और निर्वाचन आयोग के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि ये दस्तावेज केवल मतदाता सूची में दर्ज मतदाता को ही सीधे सौंपे जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बातचीत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आवास के अंदर सुरक्षाकर्मियों से परामर्श किया और रॉय को अंदर जाने की अनुमति दे दी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना बैग और मोबाइल फोन बाहर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के पास छोड़ना पड़ा।
अधिकारी ने बताया, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएलओ से मिलने के लिए अपने कमरे से बाहर आईं और उनसे प्रपत्र लिया। रॉय ने उन्हें बताया कि प्रपत्र भर जाने के बाद उनका कार्यालय उन्हें इसे लेने के लिए सूचित कर सकता है।"
उन्होंने बताया कि बनर्जी ने आश्वासन दिया कि प्रपत्र तैयार होने के बाद उनका कार्यालय आवश्यक निर्णय लेगा।
भाषा आशीष