डेमोक्रेटिक पार्टी ने मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया
देवेंद्र माधव
- 05 Nov 2025, 05:28 PM
- Updated: 05:28 PM
वाशिंगटन, पांच नवंबर (भाषा) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जोहरान ममदानी और अन्य पार्टी नेताओं की चुनावी सफलता की सराहना की है तथा इसे उन दूरदर्शी नेताओं की जीत बताया है, जो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सचेत रहते हैं।
इस वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद हुए पहले बड़े चुनाव में डेमोक्रेट का दबदबा रहा।
अमेरिका के कई राज्यों के प्रमुख शहरों में मंगलवार को मेयर पद के लिए चुनाव हुए जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने पसंदीदा नेता को चुना लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में देखने को मिला जिसमें भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने विजयी होकर इतिहास रच दिया।
ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में शानदार जीत हासिल की, जबकि उनकी पार्टी की सहयोगी मिकी शेरिल न्यूजर्सी की गवर्नर चुनी गईं। एक अन्य डेमोक्रेट, अबीगैल स्पैनबर्गर, वर्जीनिया की गवर्नर बनीं।
बिल क्लिंटन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘न्यूयॉर्क शहर के अगले मेयर के रूप में आपके चयन पर जोहरान ममदानी को बधाई। आपकी सफलता की कामना करता हूं, जब आप अपने चुनाव अभियान के जोश को एक बेहतर, न्यायसंगत और अधिक किफायती न्यूयॉर्क बनाने के प्रयास में बदलने के लिए काम करेंगे।”
ओबामा ने मंगलवार के चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को बधाई दी।
अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, ‘‘यह हमें याद दिलाता है कि जब हम मजबूत और दूरदर्शी नेताओं के साथ एकजुट होते हैं, जो महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखते हैं, तो हम जीत सकते हैं। हमें अभी भी बहुत काम करना है और भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।’’
डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन ने कहा, ‘‘इस साल न्यूयॉर्क शहर के चुनाव में पिछले 50 वर्षों में सबसे अधिक लोगों ने वोट दिया। यह लोकतंत्र की जीत है।’’
हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक महिलाओं की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एबिगेल स्पैनबर्गर वर्जीनिया की पहली महिला गवर्नर होंगी, जबकि मिकी शेरिल न्यूजर्सी की पहली महिला डेमोक्रेटिक गवर्नर बनेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन मजबूत और समर्पित नेताओं को अपने राज्यों के लिए काम करते देखने के लिए उत्सुक हूं।’’
भाषा देवेंद्र