लखनऊ में 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट की चाबियां आवंटियों को बुधवार को सौंपेगे योगी आदित्यनाथ
अमित
- 04 Nov 2025, 10:09 PM
- Updated: 10:09 PM
लखनऊ, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लोगों लिए बने फ्लैट की चाबी इस वर्ग के लाभार्थियों को बुधवार को सौंपेंगे।
मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक आवास के सामने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे। ये फ्लैट सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनाए गए हैं। इनकी कुल संख्या 72 हैं। इस प्रत्येक फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये है, मंगलवार को लाटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई।
लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से अवैध जमीन को मुक्त कराया गया था।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एलडीए की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए गए। उन्होंने बताया कि डालीबाग में अवैध कब्जे से खाली करायी गयी लगभग 2,322 वर्गमीटर भूमि पर एलडीए ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना शुरू की।
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना में भूतल तथा उसके ऊपर तीन मंजिल के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि योजना शहर के बीचोबीच स्थित है। उन्होंने बताया कि 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित इस योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकन्दरबाग एवं हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर है।
उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के इन भवनों की कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गयी है। उन्होंने बताया कि योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने बताया कि यहां पर बाह्य विकास कार्य जैसे रोड और पार्क का निर्माण भी किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे।
उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के भवनों के लिए 4 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को पंजीकरण अवधि समाप्त होने तक लगभग 8000 लोगों ने पंजीकरण कराया।
भाषा जफर