अदाणी एंटरप्राइजेज का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 84 प्रतिशत चढ़ा
प्रेम प्रेम अजय
- 04 Nov 2025, 07:38 PM
- Updated: 07:38 PM
नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये हो गया। कोयला कारोबार कमजोर रहने के बावजूद एकमुश्त असाधारण आय होने से इसका लाभ चढ़ा है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर, 2025 में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 3,199 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 1,742 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
कंपनी को एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड (पूर्व में अदाणी विल्मर लिमिटेड) में 13.51 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से मिली 3,583 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय से उसके लाभ में वृद्धि हुई है।
इस एकमुश्त लाभ के बगैर, कंपनी का समायोजित लाभ एक साल पहले के 2,408.89 करोड़ रुपये से 66.2 प्रतिशत घटकर दूसरी तिमाही में 814.35 करोड़ रुपये रह जाता।
इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने अपने बुनियादी ढांचे के पोर्टफोलियो में हवाई अड्डों और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं सहित बड़े पैमाने पर विस्तार अभियान के लिए मौजूदा शेयरधारकों से राइट्स इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
वर्ष 2023 की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आने के बाद कंपनी को 20,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) रद्द करना पड़ा था। उसके बाद यह कंपनी का बाजार से रकम जुटाने का यह सबसे बड़ा कदम है।
कोयले की कम बिक्री और निचली कीमतों के कारण अदाणी एंटरप्राइजेज की कर-पूर्व आय (एबिटा) गिर गई। कोयला कारोबार की कम मात्रा का एक कारण कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों में कम खपत थी क्योंकि मानसूनी सक्रियता के साथ नवीकरणीय ऊर्जा में तेज वृद्धि से भी मांग घट गई।
आलोच्य तिमाही में कोयला व्यापार से राजस्व 29 प्रतिशत घटकर 6,843 करोड़ रुपये रह गया और कर-पूर्व लाभ 22 प्रतिशत घटकर 726 करोड़ रुपये रहा। यह गिरावट कंपनी के नवीन ऊर्जा खंड और हवाई अड्डा खंड में वृद्धि से अधिक थी।
नवीन ऊर्जा इकाई ने राजस्व में तीन प्रतिशत और कर-पूर्व लाभ में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि हवाई अड्डा प्रभाग ने राजस्व में 39 प्रतिशत और कर-पूर्व लाभ में 43 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की।
अदाणी एंटरप्राइजेज की एकीकृत परिचालन आय सितंबर तिमाही में घटकर 21,844 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 23,196 करोड़ रुपये थी।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ‘‘अनुशासित कार्यान्वयन और रणनीतिक विविधीकरण के साथ, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड भारत में परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचे और ऊर्जा व्यवसायों के अग्रणी इनक्यूबेटर के रूप में अपनी स्थिति को लगातार मज़बूत कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि भारत के सबसे बड़े एआई डेटा केंद्र के लिए गूगल के साथ साझेदारी और हरित ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र में तेजी से प्रगति के साथ कंपनी भारत के एक स्थायी, तकनीक-संचालित भविष्य की ओर बदलाव को गति दे रही है।
भाषा प्रेम प्रेम